Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रोड नहीं तो वोट नहीं ग्रामीण लोगों का फूटा नेताओं पर आक्रोश

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा के खकनार ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत ताजनापुर के  ग्राम सिंधीनाला जाने का रोड अब तक नहीं बना है।

पिछले 40 वर्षों से गाँव के लोग पक्की रोड की मांग कर रहे हैं। रोड नहीं बनने से ग्रामीण लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बाजार जानें एवं पंचायत के काम काज ओर बीमार लोगों को आने- जाने में कई परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि एक ही मार्ग होने से बरसात के समय कीचड़ भरा पड़ा रहता है।

मोटरसाइकिल तो दूर की बात पैदल चलने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनो में बाजार जाने वाली बेलगाडी कीचड़ में फंस जाती है। इस रास्ते पर कच्ची मुरुम की सड़क बनी है उसको डामरीकरण या सीमेंट की सड़क बनना चाहिए नही तो आने वाले लोकसभा उपचुनाव का चुनाव हम मतदान नही बहिष्कार करेगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट