Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अगर ताबीज से व्यक्ति ठीक हो जाता तो लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने की जरूरत ही नहीं थी- संजय शुक्ला

इंदौर। पर्यटन व संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर के “टंट्या मामा के ताबीज से स्वस्थ होते हैं बीमार लोग” बयान को लेकर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का कहना है, की इस तरह के बयान से सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है। अगर सिर्फ ताबीज से ही लोग स्वस्थ हो सकते तो कोरोना में लाखों लोगों की जान नही जाती।

दरअसल मंत्री उषा ठाकुर इस तरह के बयान पहले भी कई बार दे चुकी है। कोरोना के दौरान  भी ऊषा ठाकुर ने कहा था  की “शंख बजाने यज्ञ- हवन करने से कोरोना नहीं होता है” वही कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का कहना है कि ताबीज से ही लोग अगर स्वस्थ होते तो कोरोना में इतने लोगों की जान नही जाती। वहीं शुक्ला ने कहा कि मंत्री जी के इस भ्रमित बयान के बाद यह बयान खुद मंत्री जी पर ही लागू हो गया है। वह अस्वस्थ हो गई है। और अस्पताल में भर्ती है। वही  इस भ्रमित बयान से आम जनता और गरीबों का क्या होगा। अगर ताबीज से व्यक्ति ठीक हो जाता तो लाखो करोड़ों रुपए खर्च करने की जरूरत ही नहीं थी। 

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट