Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अशोकनगर में सिंधिया के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

अशोकनगर। केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार रविवार दोपहर अशोकनगर पहुंचे। सिंधिया के काफिले ने ईसागढ़ मार्ग से नई सराय होते हुए शहर में प्रवेश किया। राजमाता चौराहे से उनका रोड शो शुरू हुआ तो जनसैलाब उमड़ पड़ा।

जगह-जगह उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया। सिंधिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा जीवन ग्वालियर चंबल संभाग के लिए समर्पित है। इस क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और परिवार का मुखिया होने के नाते हर दु:ख सुख में मैं हमेशा साथ खड़ा रहूंगा। क्षेत्र की जनता की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि जो प्यार क्षेत्र की जनता ने मुझे दिया है। उसी ऊर्जा की बदौलत मुझे दिन रात काम करने की प्रेरणा मिलती है। क्षेत्र की जनता को मेरे रहते कभी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति और विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

कांग्रेस को आड़े हाथ लिया

सिंधिया ने कांग्रेस की सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनके शासनकाल में किसी भी इंजेक्शन या दवा के लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था और जब दवा बनती थी तो देश के लोगों के पास आने में 8-10 वर्ष लग जाते थे, लेकिन इतनी बड़ी महामारी के बाद हमारे प्रधानमंत्री द्वारा देश में ही वैक्सीन का निर्माण कराया और सवा सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई। इसके अलावा विदेशों को भी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन दी।

भगवान न करे तीसरी लहर आए

सिंधिया ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बारे में चर्चा है। भगवान न करे तीसरी लहर आए और अगर आ भी गई तो उससे बचाव के लिए हमने इंतजाम किए हैं। पहले भी क्षेत्र के लिए महामारी के दौरान दवाएं एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई और अब पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए संयंत्र लगाए गए हैं। इसके अलावा अशोकनगर में 200 तथा मुंगावली में 50 बिस्तरों का इंतजाम है।

विधायक ने की सिंधिया की तारीफ

अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि महाराज के रूप में हमारे क्षेत्र के लिए ऐसा मुखिया मिला है जो अपने परिवार की हर समस्या का समाधान एवं दुख सुख में हमेशा साथ खड़ा है। आज का यह स्वागत समारोह इसलिए है कि जब मुसीबत के समय लोगों को किसी चीज की जरूरत पड़ती है तो हर समस्या का समाधान महाराज ही करते हैं। कोरोना की दूसरी लहर के समय अशोकनगर एक ऐसा जिला था जहां सर्वाधिक सुविधाएं महाराज की बदौलत मिल सकी। सर्वाधिक रेमडेसीविर इंजेक्शन, तत्काल और पर्याप्त आॅक्सीजन सिलेंडर हमें मिले। दिन रात क्षेत्र के लिए काम करने की क्षमता महाराज में है। इसलिए यह स्वागत समारोह है।

हर समस्या का समाधान

जजपाल सिंह ने कहा कि चाहे बाढ़ में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर की उपलब्धता हो अथवा किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की बात हो हमेशा महाराज ने क्षेत्र के लोगों के लिए काम किया है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन की आवश्यकता थी महाराज ने अस्पताल के लिए स्वास्थ्य मंत्री से कहकर तत्काल उपलब्ध कराई, जिसमें तकनीकी कारण होने की वजह से विलंब हो गया और,जो जल्द ही शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास और हर समस्या के समाधान के लिए हमारे मुखिया महाराज हैं। सभा को राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने भी संबोधित किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट