Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देश को मजबूत बनाना है तो नारी को और सशक्त बनाना पड़ेगा: अनुराधा यादव

अशोकनगर। अगर देश को मजबूत बनाना है तो मां को और मजबूत बनाना होगा। शिक्षित और संस्कारवान मां अपनी संतान को भी संस्कार वान बनाएगी और संस्कार वान पुरुष देश को मजबूत बनाएंगे। उक्त आशय के विचार सोमवार को स्थानीय ऑर्चिड होटल ईसागढ़ रोड पर लोक प्रतिनिधी परिवार संपर्क विभाग द्वारा आयोजित विश्वमांगल्य सभा के मातृ सम्मेलन में उत्तर भारत संयोजिका डॉ अनुराधा कृष्णपाल सिंह यादव द्वारा व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिति अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख कंचन राय, दिल्ली गुजरात एवं राजस्थान क्षेत्र संगठन मंत्री पूजा देशमुख, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ क्षेत्र संगठन मंत्री पूजा पाठक, विशेष निमंत्रित भारती बीके सिंह गाजियाबाद, दक्षिण भारत संयोजिका लोकप्रतिनिधी परिवार संपर्क विभाग शुभांगी सुनील मेंढे, अंजलि भागवत कराड़ औरंगाबाद सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

उन्होंने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है वहां देवताओं का निवास होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज में नारी अपने विभिन्न रूपों के जरिए सदियों से अपनी परंपरा और संस्कृति को संजोए हुए हैं और भारत के भविष्य का निर्माण कर रही है। अपने मातृत्व के जरिए उस परंपरा को निभा रही है, जो आने वाले सुनहरे कल के भारत का निर्माण करेगा। इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी महिलाओं का सम्मान किया गया। एवं उनकी उपलब्धि से उपस्थित महिलाओं को अवगत कराया गया। इस दौरान महाराष्ट्र के गोंदिया भंडारा से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से इतिहास में अमर हुई मातृशक्ति महिलाओं की गौरव गाथा सुनाई गई।

इसके पूर्व पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ अनुराधा यादव ने बताया कि मातृ सम्मेलन की शुरुआत मध्यप्रदेश की धरती से हो गई है, रविवार को शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा में तथा आज सोमवार को अशोकनगर में आयोजित किया गया। फिर कल गुना में है हर तहसील स्तर पर छोटे-छोटे जगह मातृ सम्मेलन होंगे। लोक प्रतिनिधि परिवार संपर्क विभाग द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसी के तहत यह आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संगठन 2010 यानी पिछले 12 वर्षों से भारत के 26 प्रांतों में काम कर रहा है। 5 लाख लोग इस काम में जुड़कर अपने-अपने प्रांतों में इस काम को कर रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन डॉ रजनी शुक्ला ने किया, आभार डॉ मेघा भंवर ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में नारी शक्ति उपस्थित रही।

अशोकनगर से मृदुभाषी के लिए विवेक शर्मा कि रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट