Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रामनवमी जुलूस के दौरान 4 राज्यों में भारी उपद्रव, खरगोन में SP को लगी गोली

रामनवमी के जुलूस के दौरान जगह-जगह हंगामा हुआ है। गुजरात से लेकर बंगाल तक हंगामा देखने को मिला है। कहीं आगजनी हुई तो कही उपद्रवियों ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी की। गुजरात में हुए हंगामें में एक शख्स की मौत भी हो गई। खबरों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया है। पेट्रोेल बम फेंकने के साथ ही आगजनी भी की गई। घटना में एसपी-टीआई समेत चार लोगों के घायल होने की सूचना है। अल्पसंख्यक समुदाय बहुल क्षेत्र में पथराव के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। संवेदनशील इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

मध्य प्रदेश के खरगौन शहर में भी जमकर हंगामा कटा है. शहर में आगजनी हुई जिसमें 4 घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि रामनवमी का जुलूस शुरू ही हुआ था कि उपद्रवियों ने डीजे को लेकर विवाद किया. बात बिगड़ी तो पत्थर फेंकने शुरु कर दिए. इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए. पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और तालाब चौक, गौशाला मार्ग, मोतीपुरा, स्टेडियम के पीछे, टावर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया।

गुजरात, राजस्थान, झारखंड के शहरों में भी तनाव
मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात, राजस्थान, झारखंड के शहरों में भी रामनवमी पर तनाव की स्थिति बनी। गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहर में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया। इससे कई दुकानें और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

झारखंड के लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में हुई, जबकि दूसरी घटना बोकारो के बेरमो इलाके में दर्ज की गई। दोनों जगह रामनवमी पर निकले जुलूस को निशाना बनाया गया। जमकर पत्थरबाजी हुई। उपद्रवियों ने मेले को आग के हवाले करने की कोशिश की। राजस्थान के भरतपुर में रामनवमी के अवसर पर शहर में लगाए गए स्पीकर को लेकर विवाद हो गया। मस्जिद के सामने भजन बजाने पर तनातनी जैसा माहौल बन गया। जामा मस्जिद के सामने एक पोल पर लगाए गए स्पीकर से रामनवमी के अवसर पर धार्मिक संगीत भजन चल रहे थे। शिकायत के बाद पुलिस ने स्पीकर को बंद करवा दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट