Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वैक्सीनेशन सेंटर पर भारी हंगामा,सेंटर पर उमड़ी सैकड़ों की भीड़

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार सोमवार से प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए अभियान चला रही है। लेकिन इस अभियान के दौरान वैक्सीनेशन सेंटर पर बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही हैं। भोपाल के शिवाजी नगर स्थित सरस्वती स्कूल के वैक्सीनेशन सेंटर पर उस वक्त भारी हंगामा हो गया जब वैक्सीन लगवाने आए लोगों को पता चला कि यहां वैक्सीन खत्म होने वाली है।

वैक्सीन लगवाने के लिए इस सेंटर पर लोग इतने उतावले थे कि वैक्सीनेशन सेण्टर पर धक्का-मुक्की और मारपीट की नौबत आ गई। वैक्सीनेशन सेंटर पर व्यवस्था संभालने के लिए कोई भी मौजूद नहीं था सैकड़ों लोगों को सिर्फ एक हवलदार के भरोसे छोड़ दिया गया। व्यवस्था इतनी बद्तर रही कि लोग बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस जाने लगे। इस वैक्सीनेशन सेण्टर पर केवल 400 डोज ही भेजे गए थे लेकिन सेकंड डोज लगवाने के लिए सैकड़ों लोग सुबह से ही सेंटर पहुंच गए और लंबी-लंबी कतारें लगने लगी। यही वजह रही कि धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट