Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आपके नाम पर कितने SIM जारी? बस 3 क्लिक में चलेगा पता, जानें आसान तरीका

सिम कार्ड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर ठगी जैसे क्राइम को अंजाम दिया जाता है। स्कैमर्स इसके लिए फर्जी तरीके से सिम प्राप्त करते हैं। कई बार तो यूजर्स को पता ही नहीं होता कि उनके नाम से कोई और सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा है।

आपके नाम पर कितने SIM जारी? बस 3 क्लिक में चलेगा पता, तरीका जानकर हैरान हो  जाएंगे! - Tech Tips and Tricks AajTak

ऐसे में आपके नाम से कितने मोबाइल सिम कार्ड जारी किए गए हैं, इस बात की जानकारी होना बेहद जरूरी हो जाता है। यदि आप भी अपने नाम पर कितने SIM कार्ड जारी हैं कि जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। चलिए जानते हैं आसान तरीका

Aadhaar Update: आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड हैं लिंक्ड, पता लगाना है  बेहद आसान - how many sim are linked from your aadhar ard it will be known  like this

इस काम के लिए आपको डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) की एक वेबसाइट की मदद लेनी होगी. आपको सबसे पहले टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर या TAFCOP की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप अपने फोन या पीसी में https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं. फिर आपको अपने मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा. इसको वेरिफाई कर लें. फिर आपको आपके नंबर से लिंक सभी मोबाइल नंबर की जानकारी यहां पर दिखाई देगी.

आपके नाम पर कितने SIM जारी? बस 3 क्लिक में चलेगा पता, तरीका जानकर हैरान हो  जाएंगे! - Tech Tips and Tricks AajTak

अगर आपको लगता है किसी नंबर को गलत तरीके से जारी किया गया है तो आप उसे बंद करवाने की रिक्वेस्ट भी यहां दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए आपको अनऑथोराइज्ड मोबाइल नंबर के सामने रिपोर्ट और ब्लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. वेबसाइट के अनुसार, ये सर्विस अभी सेलेक्टेड राज्यों में ही उपलब्ध है. लेकिन, हमनें इसे लिस्ट में मौजूद राज्यों के अलावा दूसरे राज्यों के लिए भी ट्राई किया. ये हमारे लिए काम कर रहा था. यानी ज्यादातर राज्यों में ये सर्विस उपलब्ध हो गई है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट