Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ऐतिहासिक सिकंदराबाद क्लब में लगी आग, 144 साल पुरानी धरोहर हुई ध्वस्त

हैदराबाद: देश के सबसे पुराने क्लब में शुमार सिकंदराबाद क्लब रविवार तड़के आग में जलकर खाक हो गया। आग की खबर लगने के बाद घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर तीन से चार घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ऐतिहासिक क्लब जलकर नष्ट हो गया।

144 साल पुरानी थी इमारत

सिकंदराबाद क्लब की ऐतिहासिक इमारत में आग रविवार तड़के तीन बजे लगी। 144 साल पुरानी यह धरोहर कुछ ही समय में जलकर खाक हो गई। मकर संक्राति की वजह से क्लब बंद था और उस वक्त इसमें कोई सदस्य या कर्मचारी नहीं था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। अधिकारी ने बताया कि संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण इमारत में आग लगी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हमें आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि क्लब के अंदर कई ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे, जिसमें विस्फोट होने की संभावना थी।

अंग्रेजों ने की थी स्थापना

.हैदराबाद स्थित यह क्लब ऐतिहासिक विरासतों में शामिल था। फिरंगियों ने इस क्लब की स्थापना 1878 में की थी। सौ साल से ज्यादा पुराने इस क्लब को हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन ऑथोरिटी ने 2017 में विरासत का दर्जा दिया था। इस क्लब के 8000 सदस्य हैं. इनमें मिलिट्री अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, कूटनीतिज्ञ, पुलिस अधिकारी, पेशेवर, वैज्ञानिक और बिजनेसमैन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट