Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पाकिस्तान में मस्जिद से पानी लेने पर हिंदू परिवार को बनाया बंधक

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक मस्जिद से पीने का पानी लेने के कारण एक गरीब हिंदू किसान परिवार मुश्किल में पड़ गया। कुछ लोगों ने धार्मिक स्थल की ‘पवित्रता का उल्लंघन’ करने के लिए उसे प्रताड़ित किया और बंधक बना लिया। डॉन अखबार के मुताबिक पंजाब के रहीमयार खान शहर के रहने वाले आलम राम भील अपनी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एक खेत में कपास उठाने का काम कर रहे थे। भील ने कहा कि जब परिवार एक नल से पानी लेने के लिए पास की एक मस्जिद के बाहर गया तो कुछ स्थानीय जमींदारों ने उन्हें पीटा। जब परिवार कपास का काम कर घर लौट रहा था तो जमींदारों ने उन्हें उनके डेरा में बंधक बना लिया और मस्जिद की पवित्रता का उल्लंघन करने के लिए उन्हें प्रताड़ित किया।

पहली बार किसी अमेरिकी राज्य में जन्म से ज्यादा मौतें

अमेरिकी राज्य अलाबामा के इतिहास में पहली बार बच्चों के जन्म से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना महामारी के प्रभाव से ये हालात बने हैं। अलाबामा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्कॉट हैरिस ने कहा कि हमारे राज्य की आबादी वर्ष 2020 में सिकुड़ गई। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 64,714 लोगों की मौत हुई है, यहां सिर्फ 57,641 बच्चों ने जन्म लिया। डॉ. हैरिस ने बताया कि जन्म और मृत्यु में इस तरह का बड़ा अंतर कभी दर्ज नहीं हुआ है। यहां तक कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद या 1918 में स्पेनिश फ्लू महामारी के दौरान भी ऐसे हैरान करने वाले आंकड़े सामने नहीं आए। वे चिंता जताते हुए कहते हैं कि 1900 के पिछले रिकॉर्ड को छोड़ दें तो ऐसा कभी नहीं हुआ है जब जन्म लेने वालों की तुलना में मौतों का आंकड़ा बढ़ा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट