Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Himachal News: अवैध उत्खनन करने वालों पर सख्ती | तहसीलदार ने रात 10 बजे पहुँच की कार्यवाई

Himachal News: अवैध उत्खनन करने वालों पर सख्ती | तहसीलदार ने रात 10 बजे पहुँच की कार्यवाई

Himachal News: संधोल – संधोल की बक्कर खड्ड में हो रहे अंधाधुंध अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों की लिखित शिकायत के बाद तहसीलदार ओशिन शर्मा (Oshin Sharma) ने निरीक्षण किया था । औचक निरीक्षण के दौरान अवैध खनन कर रहे लोगों पकड़ कर समन जारी किए गए थे ।
तहसीलदार ने चिन्हित किए गए लोगों को चार सितंबर को कार्यालय में पेश होने के आदेश भी दिए गए थे।

Himachal News: इसके बाद भी अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कल रात का है ,रात्री करीब 10 बजे के आस पास तहसीलदार ओशिन शर्मा को गुप्तचरों से सूचना मिली कि बक्कर खड्ड (Bakkar Khad, Sandhole) में अवैध उत्खनन शुरू हो गया है। अवैध उत्खनन रोकने के लिए प्रतिबद्ध तहसीलदार ओशिन शर्मा रात को मौके पर पहुँचकर कार्यवाई की , अवैध उत्खनन में लिप्त ट्रैक्टर और टिपर का चालान बनाया और अवैध उत्खनन बंद करवाया।

Himachal News: तहसीलदार ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसके बाद भी यदि नहीं रुके, तो Mines & Minerals Development & Regulation Act के अन्तर्गत ट्रेक्टर व टिप्पर ज़ब्त कर लिए जाएँगे।

Himachal News: खनन प्रभावित क्षेत्र पुलिस चौकी संधोल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है लेकिन आज तक खनन माफिया पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटाई, हाल ही में नियुक्त हुई सहायक आयुक्त एवं तहसीलदार संधोल ओशिन शर्मा ने अपने पद और शक्तियों का प्रयोग कर कार्रवाई की है, जिससे अवैध उत्खनन करने वालों की नींद उड़ गई है । वहीं ओशिन शर्मा ने बताया कि उन्होंने बक्कर खड्ड का औचक निरीक्षण किया, जिसने ट्रैक्टर अवैध खनन में थे जिनको समन जारी किए गए थे । उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारियों को खनन में जुटे लोगों पर नजर रखने को कहा है और किसी भी हालात में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट