Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हेलो में सीएम बोल रहा हूँ । संवेदनशील व्यक्तित्व का जिम्मेदार चेहरा शिवराज सिंह चौहान

हेलो में सीएम बोल रहा हूँ

जनता बोली सीएम नहीं ये हमारे नायक है।

भोपाल – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संवेदनशील व्यक्तित्व के लिए जाने जाते है । मुख्यमंत्री
प्रदेश के बहनों के भाई और युवाओं के मामा कहलाते है, शिवराज सिंह चौहान हमेशा ही आमजन की समस्याओं को
हल करने का हरसंभव प्रयास करते है ,लेकिन फिर कुछ न कुछ समस्याएं रह जाती है ,ताजा मामला सडक,बिजली और पुलिस प्रशासन से जुड़े हुए है, जिसके बाद उनका जनसेवा का भाव और तत्परता का उदाहरण सामने आया है।

पहला मामला – श्योपुर जिले के वीरपुर ग्राम का जहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फ़ोन पर संवाद के दौरान पंकज शर्मा ने सीएम को बताया की हमारे यहाँ की सी.सी सड़क ,ठेकेदार द्वारा सड़क का कार्य पूरा नहीं किया गया है ,जिसके कारण सड़क अधूरी और टूटी पड़ी हुयी है सड़क अधूरी होने के कारण बिजली के खम्बे भी नहीं लग पा रहे है , पंकज की शिकायत सुनते ही सीएम शिवराज सिंह ने तुरंत श्योपुर कलेक्टर को फ़ोन लगाकर अधूरी सड़क को रात में ही बनाने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश का पालन करते हुए श्योपुर प्रशासन ने रातों रात सड़क निर्माण करवाया, रात में सड़क निर्माण होता देख क्षेत्र के लोग भोचक्के रह गए, लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था सीएम के निर्देश से वर्षो से अधूरी सड़क रातों रात बनने लगे , उस क्षेत्र के बढे बूढ़े से लेकर सबकी जुबान पर एक ही बात थी की आज तक हमने ऐसा सीएम नहीं देखा जो एक छोटी सी शिकायत को इतनी गंभीरता से ले और रातों – रात कार्य चालू करवा दे ,सीएम को इस कार्य की क्षेत्र के लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की और आसपास के क्षेत्र के लोग भी इस अद्भुत कार्य को देखने आये की वर्षों से लंबित सड़क रातों रात कैसे बन गयी।

शिकायतकर्ता पंकज शर्मा ने इस अविस्मरणीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया देखे विडियो

दूसरा मामला –

मुरैना जिल के जौरा निवासी मनीराम का है जिसके पुत्र की हत्या 2 साल पहले हो गयी थी , मामला को संज्ञान में लेकर पुलिस द्वारा मामला को ख़त्म कर दिया गया था लेकिन मनिरान इस कार्यवाही से सन्तुष नहीं था और उसने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मामले की जांच के लिए गुहार लगाई मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मुरैना एसपी को निर्देशित किया कि इस केस को री-ओपन कर पुरे मामले की जांच की जाए और इसकी रिपोर्ट मुझे सौपी जाए ।

मुरैना का पुलिस महकमा तुरंत आनन फानन में मनीराम के पास पहुंचा और मामले की पुरी जानकारी जुटाकर जांच में जुट गया, न्याय की आस खो चुके मनीराम को ऐसा लग रहा था मनो जैसे स्वयं भगवान् उसके बेटे को न्याय दिलाने के लिए आ गये हो , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस कार्यवाही को देखकर मनीराम को विश्वास नहीं हुआ और उसने कहा ये तो चमत्कार है , मनीराम ने कहा हमने तो कभी सोचा ही नहीं था की हमारे बेटे को न्याय मिल पायेगा आज एक बेटे ने एक बेटे की हत्या का न्याय दिलाने का जिम्मा उठाया है अब हमें न्याय जरुर मिलेगा ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके अलावा अररोद बरसोना के रहने वाले दिलीप , मुरैना निवासी हीरा सिंह धाकड़, इरोड
निवासी रामनाथ वर्मा और हीरापुर निवासी दिनेशकुमार से भी फोन पर संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारीयों को उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए । सीएम के इस रूप को देख लोग बहुत खुश है, लोगो ने अपनी भावनाएं व्यक्त की और कहा की ऐसा सीएम तो सिर्फ हमने फिल्मो में ही देखा है , ये तो हमारे नायक है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट