Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्यप्रदेश के 14 जिलों में लू का अलर्ट, पारा 44 डिग्री के पार!!

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। बतादें कि खरगोन में पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया है। भोपाल,ग्वालियर और जबलपुर में पारा 41 डिग्री के पार है। इसके साथ ही ग्वालियर -चंबल संभाग के अलावा 14 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में गर्मी के रौद्र रूप ने लोगों के लिए परेशानी बढ़ा दी है। ऐसी गर्मी जिसने लोगों को बेचैन कर दिया है. मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसमें अगले 2-3 दिन तक सावधान रहने की बात कही गई है।

MP में मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 8 अप्रैल से 2 दिन तक सीवियर लू चलने का अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे में तापमान खरगोन में 44 डिग्री और भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अभी तक के सीजन में पहली बार पारा 41 के पार गया है। इंदौर में भी दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. आज ग्वालियर-चंबल, भोपाल, जबलपुर सहित कई संभाग में सीवियर लू की चेतावनी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट