Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Haridwar Kumbh: हरिद्वार में कुंभ का पहला शाही स्नान शुरू, गंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा

Haridwar Kumbh: हरिद्वार कुंभ का आज पहला शाही स्नान है। तीर्थनगरी हरिद्वार में बड़ी संख्या में भक्तों का पहुंचना जारी है। गंगा के प्रमुख घाटों पर पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है।

101 साल बाद बना विशेष संयोग

हरिद्वार कुंभ का स्नान 101 साल बाद बन रहा विशेष संयोग में हो रहा है। स्नान के लिए श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त में सुबह गंगा के घाटों पर पहुंच गए और अमृत स्नान के लाभ लिया। सुबह सात बजे हर की पौड़ी को भक्तों से खाली करवा लिया गया है। इसके बाद घाटों की सफाई की गई। 11 बजे से अखाड़ों का स्नान शुरू होगा। इस समय श्रद्धालु हरकी पैड़ी क्षेत्र छोड़कर अन्य घाटों पर स्नान करेंगे। 

हर की पैड़ी पर करेंगे संत स्नान

महाशिवरात्रि पर्व और महाकुंभ के पहले शाही स्नान की वजह से हरिद्वार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा है। देर रात से हाईवे जाम हैं और श्रद्धालु पैदल चलकर गंगा घाटों पर पहुंच रहे हैं। देर रात से ही हर की पैड़ी पर जबरदस्त भीड़ लगी है। बुधवार रात 12 बजे से अब तक 22 लाख से ज्यादा लोगों ने शाही स्नान किया है। सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक दसनामी सन्यासी अखाड़ों के साधु -संत. महामंडलेश्वर और आचार्य महामंडलेश्वर स्नान करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट