Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Happy Birthday Kapil Dev: विश्व विजेता कपिल देव- 24 साल की उम्र में कप्तान बने, अपने करियर के दौरान कुल 225 वनडे मैच खेले

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेली हैं. लेकिन कपिल के कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें आज तक विश्व का कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया. कपिल देव आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Kapil Dev To Prakash Padukone: Meet India's First Gamechangers | Page 1 -  Forbes India

कपिल देव के नाम वनडे इंटरनेशनल का एक खास रिकॉर्ड दर्ज है. इसे अभी तक विश्व का कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है. कपिल ने वनडे फॉर्मेट एक मैच में नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने एक मुकाबले में नाबाद 175 रन बनाए थे. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में से एकएंड्र्यू साइमंड्स दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए नाबाद 143 रन बनाए थे।

Deepika Padukone's '83 look as Romi Dev revealed: All you need to know  about Kapil Dev's wife | The Times of India

दिग्गज के कपिल के इस रिकॉर्ड का महेंद्र सिंह धोनी से एक खास कनेक्शन है. दरअसल धोनी वनडे फॉर्मेट नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. वे विश्व में तीसरे स्थान पर हैं. धोनी ने एक मुकाबले में नाबाद 139 रन बनाए थे. इस मामले में विश्व के खिलाड़ियों की लिस्ट में जोस बटलर चौथे स्थान पर हैं. बटलर ने 129 रन बनाए हैं।

Kapil Dev gets emotional after watching '83' trailer; says 'let's wait for  its release' | Bollywood News

गौरतलब है कि कपिल देव भारत के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 225 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 198 पारियों में 3783 रन बनाए. कपिल ने इस फॉर्मेट में एक शतक और 14 अर्धशतक जड़े. वे 131 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. कपिल ने 184 पारियों में 5248 रन बनाए. इस फॉर्मेट में वे 8 शतक और 27 अर्धशतक लगा चुके हैं.

वनडे इंटरनेशनल में नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ।

175* – कपिल देव
143* – साइमंड्स
139* – महेंद्र सिंह धोनी
129 – जोस बटलर

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट