Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भारत में पहली बार लॉन्च हुई गियर वाली ई-बाइक,सिंगल चार्जिंग में चलेगी 125 KM, ख़ासियत और कीमत देख आप भी तुंरत करेंगे बुक

Geared Electric Motorcycle: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग तो बढ़ने लगी है, लेकिन अभी इलेक्ट्रिक बाइक्स को लोग ज्यादा नहीं खरीद रहे हैं. इसकी वजह यह ये है कि इनमें एक स्कूटर की तरह एक्सेलेरेटर वाला सिस्टम मिलता है, जो बाइक चलाने वालों को पसंद नहीं है.

Matter India First Geared Electric Motorbike Check Out Look Expected Price

इसकी वजह से कई युवा इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना पसंद नहीं कर रहे, क्योंकि बाइक में बार-बार गियर बदलने का अलग ही मजा है. हालांकि, अब ये समस्या दूर हो गई है. देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो गई. इसे इंडियन स्टार्टअप मैटर एनर्जी ने लॉन्च किया है. इस बाइक का नाम  एरा ‘Aera’ है. यह किसी आम बाइक की तरह गियर सिस्टम की साथ आती है.

Matter rolls out geared electric motorcycle Aera with prices starting at Rs  1,43,999

मैटर ने इस बाइक को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था, अब इसे चार ट्रिम ऑप्शन 4000, 5000, 5000+ और 6000+ में पेश किया गया है। कंपनी ने ऐरा 5000 की कीमत 1,43,999 लाख रुपए और ऐरा 5000+ की कीमत 1.53,999 लाख रुपए (प्री-रजिस्ट्रेशन प्राइस और फेम-2 सब्सिडी सहित) रखी है।

India's 1st geared electric motorcycle from tech-startup Matter unveiled:  Details - Times of India

दोनों मॉडल्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने अभी ऐरा 4000 और ऐरा 6000+ की प्राइस और डिटेल्स शेयर नहीं किए हैं। मैटर ऐरा के साथ कस्टमर को 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस और AMC/Labour कवरेज भी दिया जा रहा है।

Matter unveils India's first geared electric two-wheeler

ई-बाइक ऐरा 4000, ऐरा 5000 और ऐरा 5000+ वैरिएंट में 5 kWh की लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है। ये बाइक्स एक बार फुल चार्ज करने पर रियल वर्ल्ड कंडीशन में 125 किलोमीटर की रेंज देंगी। दावा किया गया है कि बैटरी पैक को नॉर्मल चार्जर से 5 घंटे में और फार्स्ट चार्जर से 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। बैटरी का वैट लगभग 40 किग्रा है और ऐरा ई-बाइक लगभग 180 किग्रा है। वहीं ऐरा 6000+ मॉडल में 6 kWh का बैटरी पैक ऑप्शन मिलेगा जो रियल वर्ल्ड कंडीशन में 150 किलोमीटर की रेंज देगा।

Matter Energy electric bike revealed; has gears and 150 km range | Autocar  India

मैटर ऐरा को शार्प और स्कल्प्टेड लुक दिया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ LED हेडलैंप दिए गए हैं। अन्य डिजाइन एलीमेंट में ICE बाइक्स के इंजन गार्ड जैसा मोटर गार्ड, स्प्लिट सीट्स, LED टेललाइट और पिलियन राइडर के लिए स्प्लिट ग्रैब रेल मिलता है। बाइक का मुकाबला रिवॉल्ट RV400 और टॉर्क क्रेटॉस से होगा। इलेक्ट्रिक बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ ABS दिए गए हैं।

Matter launches India's first geared electric bike with 125+ km range

मैटर ऐरा 5000 और ऐरा 5000+ में 10 kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसमें हाइपरशिफ्ट 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के जरिए पावर जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि ई-बाइक 6 सेकेंड से कम टाइम में 0-60Kmph की रफ्तार हासिल कर लेती है। बाइक में तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं। ईको मोड पर इसकी टॉप स्पीड 30 kmph, सिटी मोड पर टॉप स्पीड 70 kmph और स्पोर्ट मोड पर टॉप स्पीड 95 kmph है।

Matter unveils India's first geared electric bike

ऐरा में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पार्क असिस्ट, कीलेस ऑपरेशन, ओटीए अपडेट्स, प्रोग्रेसिव ब्लिंकर्स और वेलकम लाइट्स के साथ 7-इंच का टच-कंपैटिबल LCD डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इसमें एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन भी है, जो यूजर्स को बाइक की सारी जानकारियां अवेलेबल कराएगा। इसमें चार राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इसमें 9-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) भी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट