Mradhubhashi
Search
Close this search box.

समाजसेवी और पूर्व भाजपा विधायक रमेश शर्मा उर्फ गुट्टू भैया का निधन, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

समाजसेवी और पूर्व भाजपा विधायक रमेश शर्मा उर्फ गुट्टू भैया का निधन

भोपाल – मध्य प्रदेश की राजनीति में काफी सक्रिय रहे, पूर्व भाजपा विधायक रमेश शर्मा उर्फ गुड्डू भैया का कल देर रात निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह शादी समारोह में बाहर गए हुए थे जब घर लौटे तो देर रात 2:00 बजे के लगभग बेचैनी हुई और हार्ट अटैक आ गया जिससे रमेश शर्मा की मौत हो गई।

रमेश शर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि “आदरणीय रमेश शर्मा जी छात्र राजनीति के जमाने से वरिष्ठ साथी रहे हैं ऐसे सरल,नेक और आत्मीयता से भरे गुट्टू भैया का चले जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। आपका जाना भोपाल के सार्वजनिक जीवन में एक सूनापन छोड़ जाएगा ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे”

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रमेश शर्मा के निधन की खबर लगते ही उनके निवास पर पहुंचे। सीएम शिवराज ने पार्थिव शरीर के दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ थे। भोपाल के समाजसेवी थे। गुड्डू भैया का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

गुट्टू भैया के निधन की खबर लगते ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग,और पूर्व महापौर आलोक शर्मा सहित कई भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता उनके घर पहुंचे हैं।

राजनेतिक सफर – रमेश शर्मा वर्तमान में रेलवे बोर्ड की पैसेंजर सर्विस कमेटी के सदस्य, भारत स्काउट एवं गाइड मप्र के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक परिषद के वाइस प्रेसीडेंट हैं। 1993 के विधानसभा चुनाव में पहली बार उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे। वह प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी में सदस्य हैं। इसके पहले वे 2011-13 तक मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज गाइड के अध्यक्ष रहे। 2008 से 2011 तक शासकीय · गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल की जनभागीदार समिति के अध्यक्ष रहे। वह बीडीए के उपाध्यक्ष भी रहे हैं

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट