Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Shraddha Murder Case: श्रद्धा के 35 टुकड़े जिस फ्रीज में रखे थे वह साकेत कोर्ट में पेश हुआ

Shraddha Murder Case श्रद्धा के 35 टुकड़े जिस फ्रीज में रखे थे वह साकेत कोर्ट में पेश हुआ

Shraddha Aftab Case: पिछले साल दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) की आज साकेत कोर्ट (Saket court) में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान उस फ्रीज को भी कोर्ट में पेश किया गया, जिसमें आरोपी एवं ब्वॉयफ्रेंड आफताब (Aftab) ने श्रद्धा (Shraddha) के शव के 35 टुकड़े रखे थे। पुलिस (Delhi Police) ने आफताब (Aftab) के खून के धब्बे लगे प्लाईवुड के दो टुकड़े भी पेश किए। श्रद्धा (Shraddha) के पिता ने फ्रीज और प्लाईवुड के टुकड़ों की पहचान की। दरअसल, श्रद्धा (Shraddha) के पिता की उपस्थिति में ही पुलिस ने श्रद्धा और आफताब (Shraddha and Aftab) के कमरे से इन दोनों सबूत को सील किए थे।

पुलिस की जांच के वक्त आरोपी आफताब (Aftab) की निशानदेही पर श्रद्धा (Shraddha) के शव की 13 हड्डियां भी बरामद हुई थीं, जिसे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि जिस फ्रीज में श्रद्धा के शव के टुकड़े काली प्लास्टिक में भरकर रखा जाता था, उसे आफताब (Aftab) दूसरी गर्लफ्रेंड के कमरे पर लाने पर किचन में रख देता था। सुनवाई के दौरान श्रद्धा के पिता और भाई कोर्ट रूम में मौजूद थे।

क्या है पूरा मामला
मुंबई की श्रद्धा अपने ब्वॉयफ्रेंड आफताब के साथ दिल्ली में लीव-इन रिलेशनशिप में रहती थी। श्रद्धा के पिता ने कई बार उसे समझाया था, लेकिन वह मुंबई छोड़कर दिल्ली में शिफ्ट हो गई और यहां भी आफताब के साथ रह रही थी। हत्या से कई महीनों पहले से आफताब द्वारा श्रद्धा को टॉर्चर किया जा रहा था। आरोप है कि फिर एक दिन आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी। इसके बाद वह शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिया। हर रात 12 बजे वह प्लास्टिक में लेकर शव के टुकड़े निकलता था और उसे दूर जाकर फेंक देता था। इसी दौरान वह एक दिन पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट