Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मुस्लिम बहुल वार्ड में भाजपा के फूल को मिली जीत की सुगंध

वैसे तो वार्ड नंबर 13 बरसों से कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था, क्योंकि मुस्लिम बहुल वार्ड का उस पर ठप्पा लगा है। लेकिन वर्ष 2012 में भाजपा ने इस वार्ड से ऐतिहासिक जीत हासिल कर भाजपा की सबसे सुरक्षित पार्षद सीट को छीन लिया था।

बतादें कि वर्तमान में तो कांग्रेस के पास यह सीट है, लेकिन इस वार्ड से कांग्रेस ने पूर्व पार्षद फरजमान खान की पत्नी नसीम बानो को टिकट दिया, तो भाजपा ने काफी माथापच्ची कर मुस्लिम युवा उर्जावान नेता गुलरेज खान की माता एवं एसबीआई के पूर्व डिप्टी मैनेजर तथा ऑल इंडिया हज वेलफेयर कमेटी के जिलाध्यक्ष अब्दुल समद खान की धर्मपत्नी नसीम खान को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाकर चुनावी रणनीति के साथ मैदान में उतारा। इस वार्ड में भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस से हैं, निर्दलीय प्रत्याशी नहीं होने से भाजपा का पलड़ा अब भारी हो चुका है। थांदला शहर के भाजपा के कुशल चुनावी रणनीतिकार इस सीट को हर हाल में जीतकर अपना नगर अध्यक्ष बनाने के लिए अग्रसर है। भाजपा ने इस वार्ड को लेकर कितनी गंभीर है। इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है की उसने यहां से पूर्व पार्षद रही सुनीता पंवार के पति व पूर्व मंडल अध्यक्ष नटवर पंवार के साथ, पिछले चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रहे इरफान पठान को प्रभारी बनाया है। तो वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फरजमान खान भी अपने समर्थकों, शुभचिंतकों के साथ वार्डवासियों से संपर्क कर अपने लिए वोट मांग रहे हैं।

थांदला से मृदुभाषी के लिए शाहिद खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट