Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पूर्व CM दिग्विजय ने जेपी अस्पताल में किया कोविड ICU वार्ड का लोकार्पण

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। प्रदेश में कोरोना की फिर से बेकाबू होती रफ्तार के बीच सरकार भी अपनी तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त करने में लगी हुई तो विपक्ष के नेता भी अपनी सांसद और विधायक निधि से तैयार हुए भवनों का लोकार्पण कर रहे हैं। मंगलवार को राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की सांसद और विधायक निधि से शहर के जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में तैयार हुए।

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की सांसद निधि से 10 लाख व विधायक पीसी शर्मा की विधायक निधि से 20 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए वार्ड का लोकार्पण करने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ राकेश श्रीवास्तव और जितने भी कोरोना योद्धा हैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने यह कोरोना आईसीयू वार्ड को शुरू किया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावनो को देखते हुए बधाई। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जेपी अस्पताल ने कोरोना के समय काफी अच्छा काम किया है इसे और बेहतर ढंग से किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण के बीच लगातार हो रही रैलियों पर अंकुश लगाए जाने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बड़ा सवाल यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजाना सुबह दो रेलिया करते हैं और शाम को दूरी रखने के लिए लोगों से अपील करते हैं यह उनकी कथनी और करनी में अंतर है उसको समाप्त करें खुद ब खुद देश में रैलियां होना बंद हो जाएंगी।

ओबीसी आरक्षण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाने को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि संविधान में संशोधन किया गया। प्रदेश की तत्कालीन सरकार 1994 में कानून लाई और पिछड़ा वर्ग को 25 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया गया था जो आज भी जारी है।

प्रदेश में लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमण की रफ़्तार डरने लगी है। प्रदेश में 24 घंटे में 42 नए केस सामने आए हैं, इनमें सबसे ज्यादा केस 27 इंदौर के हैं। वह 4 दिन बाद इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं। वही बात करे राजधानी भोपाल की तो यह  8 केस मिले हैं। इसके साथ ही भोपाल में एक 62 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है। बढ़ती संक्रमण की रफ्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चिंतित हैं और लगातार समीक्षा बैठके कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट