Mradhubhashi
Search
Close this search box.

किसानों ने की सोयाबीन और मक्के की बुआई, मानसून का इंतज़ार

मध्य प्रदेश के कई जिलों में अब तक मानसून का आगमन नहु हुआ है। शहरी क्षेत्रों में लोग गर्मी से परेशान है तो वहीं ग्रामीण इलाकों में किसान अपनी फसल को लेकर चिंता में है।

किसानों ने अपनी जमीनों में सोयाबीन और मक्के की बुआई खुशी खुशी बोनी थी। लेकिन बोनी को लगभग 1 सप्ताह हो गया है अब मानसून ने दस्तक नहीं दी है जिसके कारण किसान परेशान नजर है। और आसमान की ओर देख रहा है। बतादें कि सोयाबीन की बीज की कीमत ₹9000 रुपए कुंटल है। किसान ने बीज कर्जा लेकर खरीदा है। लेकिन अब तक मानसून की बेरुखी को देखते हुए किसान हैरान-परेशान है। बारिश की राह में किसान आसमान की और टकटकी लगाए हुए बैठा है। किसान यह उम्मीद में है कि बारिश जल्द होगी। सोयाबीन के बीज बोने के बाद भी बीज जमीन से नहीं निकला है। इस कारण किसान डबल बोनी कर रहा है। जिससे किसानों को दबाद मात पद रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट