Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Elon Musk ने अपने ही फैसले से लिया Uturn, आखिर यह दोहरा रवैया क्यों ?

Elon Musk took Uturn by his own decision, why this double attitude?

आरती शर्मा- Elon Musk ने अपने फैसले से अब यूटर्न ले लिया है। एलन मस्क ने ऐलान किया था कि सभी Twitter यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना होगा। मस्क के अनुसार,बिना Twitter Blue सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स की प्रोफाइल से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। ट्विटर ने एलन मस्क के इसी फैसले के मद्देनजर 20 अप्रैल 2023 की रात को सभी नॉन ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स की प्रोफाइल से ब्लू टिक हटा दिया था। इस फैसले का असर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, महेंद्र सिंह धोनी के ट्विटर अकाउंट पर देखा गया। इन सभी सेलिब्रिटी के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया, जिसकी खबरें काफी वायरल हुई थी।

एलन मस्क ने लिया यू-टर्न

हालांकि एलन मस्क ने रविवार की रात अपने ही फैसले से यूटर्न ले लिया और सभी मशहूर सेलेब्स की प्रोफाइल पर ब्लू टिक वापस कर दिया है। ट्विटर ने बिना ब्लू सब्सक्रिप्शन के ब्लू टिक वापस कर दिया है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि एलन मस्क का यह दोहरा रवैया क्यों? उनका कहना था कि ट्विटर सभी के लिए समान नियम लागू करेगा। ऐसे में राजनीति, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स जगत के लोगों को फ्री में क्यों ब्लू सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है? लोग पूछ रहे हैं कि एलन मस्क की बराबरी की बात का क्या हुआ?

ट्विटर का नया नियम

एलन मस्क के नए नियम के मुताबिक जिस ट्विटर यूजर्स के 1 मिलियन मतलब 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, उनके ब्लू टिक को लौटा दिया गया है।

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन कीमत

अगर ब्लू सब्सक्रिप्शन की बात करें, तो भारत में ट्विटर वेब सब्सक्रिप्शन की कीमत 650 रुपये है। जबकि ट्विटर के मोबाइल सब्सक्रिप्शन की कीमत 900 रुपये प्रति महीने है। किसी भी ब्रांड और इंस्टीट्यूट के लिए सब्सक्रिप्शन कीमत 82,300 रुपये मंथली है। इन सभी अकाउंट को गोल्डन बटन दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट