Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Election Survery: लोकसभा चुनाव में NDA को ही मिलेगा बहुमत, 543 सीटों में इतनी पर जीत का अनुमान

Election Survery: लोकसभा चुनाव में NDA को ही मिलेगा बहुमत, 543 सीटों में इतनी पर जीत का अनुमान

NDA-INDIA Lok Sabha Seat Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर तमाम संस्थाएं, मीडिया हाउस एवं अन्य संस्थानें सर्वे करा रही है। अब इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे (India Tv CNX Survey) में दावा किया गया है कि आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) हुआ तो एनडीए को पूर्ण बहुत आएगी। हालांकि कुछ सीटें पिछले चुनाव यानी लोकसभा चुनाव 2019 से कम आएंगी। वहीं, विपक्षी दलों के एलायंस इंडिया (I.N.D.I. A) काफी पीछे रहेगी। हां, इंडिया में घटक दल कांग्रेस (Congress) की सीटें इस बार कुछ बढ़ सकती हैं।

दरअसल, इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे (India Tv CNX Survey) ने हाल में आम लोगों के सवालों को ध्यान में रखते हुए एक सर्वे कराया था। इस सर्वे में लोगों की मिली प्रतिक्रिया मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अगुवाई वाले एनडीए एलायंस को ही बहुमत मिलती दिख रही है। सर्वे में दावा किया गया है कि एनडीए (NDA) को लोकसभा (Lok Sabha Seat) की कुल 543 सीटों में से 318 सीटों पर जीत हासिल होगी। बता दें पिछले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में एनडीए को 353 सीटें मिली थीं। इस बार 35 सीटों पर हार होने की संभावना है।

भाजपा को अकेले 290 सीटें मिलने की संभावना

सर्वे के अनुसार लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में भाजपा (BJP) को अकेले 290 सीटें हासिल हो सकती हैं। पिछले चुनाव में यह संख्या 303 थी। मतलब इस बार भी भाजपा (BJP) अकेले दम पर भी केंद्र में सरकार बना सकती है। सर्वे के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को 42.5 प्रतिशत वोट मिलेंगे। एनडीए (NDA) को 57.5 प्रतिशत, इंडिया (I.N.D.I. A) को 24.9 प्रतिशत और अन्य को 32.6 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।

इंडिया को 175 सीटें मिलने का अनुमान

विपक्षी दलों के एलायंस इंडिया (I.N.D.I. A) को लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में 175 सीटें मिल सकती हैं। सिर्फ कांग्रेस (Congress) को 66 सीटें हासिल होती दिख रही हैं। 2019 के चुनाव में कांग्रेस (Congress) ने 14 सीटें जीती थीं। उससे पहले वाले चुनाव में कांग्रेस (Congress) को 52 सीटों पर जीत मिली थी। अन्य पार्टियों को इस चुनाव में 50 सीटें मिलने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट