Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में फिर भूकंप, 4 दिन पहले आए झटकों में मारे गए थे इतने हजार लोग

अफगानिस्तान में फिर भूकंप, 4 दिन पहले आए झटकों में मारे गए थे इतने हजार लोग earthquake

Earthquake News: अफगानिस्तान में बुधवार सुबह भी भूकंप आया। पश्चिमी अफगानिस्तान में आए भूकंप(Earthquake) की तीव्रता 6.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप(Earthquake) बुधवार सुबह 6:11 बजे आया था। भूकंप(Earthquake) का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर गहराई में था। गौरतलब है कि यहां एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार भूकंप के जोरदार झटके लगे हैं।

तुर्कमेनिस्तान और ईरान की सीमा पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें चार दिन पहले अफगानिस्तान में आए भूकंप में 2000 से अधिक लोग मारे गए थे। उस दिन भूकंप की तीव्रता 6.3 थी।

पिछले भूकंप(Earthquake) से 12 हजार से अधिक लोग प्रभावित

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार शनिवार के भूकंप के बाद अफगानिस्तान में राहत-बचाव कार्य जारी हैं। भूकंपसे 12000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। सैंकड़ों घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं। भूकंप(Earthquake) के बाद 40 साल के मो. नईम ने बताया कि उनके गांव में एक भी घर रहने लायक नहीं बचा। मैंने भूकंप में मां समेत 12 रिश्तेदारों को खोया।

पिछले भूकंप(Earthquake) से 12 हजार से अधिक लोग प्रभावित

घरों में कंक्रीट या सरिया का इस्तेमाल नहीं करते

बड़े पैमाने पर भूकंप प्रभावितों के लिए आश्रय प्रदान करना अफगानिस्तान के तालिबान अधिकारियों के लिए चुनौती होगी। बता दें अफगानिस्तान अक्सर घातक भूकंपों से प्रभावित होता रहता है। लोग अधिकांश तौर पर मिट्टी के घर में रहते हैं। घरों में कंक्रीट या सरिया का इस्तेमाल नहीं होता। अफगानिस्तान में ज्यादातर परिवार एक साथ रहते हैं, जिससे भूकंप आदि प्राकृतिक आपदा में अधिक नुकसान होता है।

घरों में कंक्रीट या सरिया का इस्तेमाल नहीं करते eartquake
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट