Mradhubhashi
Search
Close this search box.

E Registry: उज्जैन में रजिस्ट्री करवाने वालों के लिए नई मुसीबत आई सामने

e registry उज्जैन में रजिस्ट्री करवाने वालों के लिए नई मुसीबत आई सामने

E Registry: उज्जैन जिला पंजीयन कार्यलय में जनवरी से रजिस्ट्री करवाने वाले लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है आए दिन कभी लिंक फेल हो जाती है। गवर्नर साइड पर रजिस्ट्री का प्रेमेंट करने, रजिस्ट्री की डीड गायब होने से लंबी प्रोसेस करना पड़ रही है। अधिकारियों के छुट्टी पर जाने से स्लॉट कम हो गए है। पहले 219 का स्लॉट होता था लेकिन अब 110 के करीब हो गया।

अब तक कोई नया सॉफ्टवेयर नहीं आया

E Registry: पिछले कुछ महीनों से उज्जैन के जिला पंजीयक कार्यालय पर रजिस्ट्री (E Registry)करवाने में पसीने छूट रहे है। इसके कारण कई लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है रजिस्ट्री करवाने वालों को लिंक फेल होने के कारण काफी देर तक इंतजार पड़ रहा है जिसके कारण कार्यालय में भीड़ जमा हो रही है। अप्रैल माह के नए सॉफ्टवेयर भी आने वाले थे लेकिन अब तक नया सॉफ्टवेयर नहीं आया है सॉफ्टवेयर शुरू चलने के कारण भी काफी समस्या आ रही है।

रजिस्ट्री के लिए पूरे स्लॉट बुक नही हो पा रहे है।

E Registry: उज्जैन भरतपुरी पंजीयन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रवि मित्तल ने बताया कि जनवरी-फरवरी से सभी को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन कभी लिंक फेल हो जाती है। गवर्नर साइड पर रजिस्ट्री का प्रेमेंट करने, रजिस्ट्री की डीड गायब होने से लंबी प्रोसेस करना पड़ रही है। आधी अधूरी रजिस्ट्री लोगों की हो रही है वही रजिस्ट्री के लिए पूरे स्लॉट बुक नही हो पा रहे है। अधिकारियों के छुट्टी पर जाने से स्कॉट में भी कमी आ गई है। पहले 219 का स्लॉट बुक होते थे लेकिन अब 110 के करीब हो गया। स्लॉट लेने के बाद भी दो से तीन दिन का इंतजार करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट