Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लोड बढ़ने के बाद सर्वर डाउन होने से महिलाओं को फॉर्म भरने में आ रही है परेशानी

लोड बढ़ने के बाद सर्वर डाउन होने से से महिलाओं को फॉर्म भरने में आ रही है परेशानी

सारंगपुर में तीन दिन में लाड़ली बहना के सिर्फ 171 फॉर्म अपलोड

सारंगपुर।
बडे उत्साह के साथ प्रचारित प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना की शुरुआत निराशाजनक रही। आवेदन जमा करने के लिए बनाए गए सभी केंद्रों पर शुरू दिन से ही लाड़ली बहनों की भीड़ उमड़ रही है। परिणाम स्वरूप एक साथ सर्वर पर लोड बढ़ने से सर्वर ने काम करना ही बंद कर दिया। जिम्मेदार भी इसे स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन उनके पास कोई समाधान नहीं है। यदि वजह रही है कि सारंगपुर जनपद पंचायत एवं सारंगपुर नपा पालिका परिसर मिलाकर सोमवार सुबह 10 बजे तक मात्र 171 फॉर्म की अपलोड हो सके है, हालांकि दिनभर प्रक्रिया जारी रही।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत फॉर्म जमा करने में महिलाओं परेशानी हो रही है मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पोर्टल एप पर तकनीकी खराबी के चलते आनलाइन आवेदन पत्र जमा करने में सर्वर डाउन होने के कारण काफी परेशानी आ रही है लाड़ली बहना महिलाओं को संबंधित केंद्रों से वापस किया जा रहा है। इस गर्मी के मौसम में तपती धूप में महिलाओं को परेशान होना पड़ रहा है। योजना को लेकर एक पखवाडे से लगातार बैठक, मैदानी अमले का प्रशिक्षण और वीडियो कांफ्रेंसिंग चल रही हैं।

बावजूद इसके तकनीकि तैयारियों ने सारे प्रयासों को बेमायना कर दिया। ग्रामीण इलाकों की बात करें तो सुनने में अविश्वसनीय लगेगा, लेकिन पंचायती स्तर पर सोमवार सुबह तक जनपद पंचायत सारंगपुर की कुल 98 ग्राम पंचायतो में सोमवार सुबह 10 बजे तक मात्र 33 फॉर्म जमा कराए जा सके। शहरी क्षेत्र में हालात थोड़े बेहतर हेै लेकिन संतोषजनक नहीं है क्योंकि सारंगपुर नपा में कुल 138 फॉर्म जमा हो सके है।

आवेदन में शुरूआत से ही परेशानी
बताया जाता है कि आवेदक की समग्र आईडी और आधार नंबर से जैसे ही लागिन किया जा रहा था, तो केवाइसी किया गया फॉर्म तो खुल रहा था, लेकिन फॉर्म को पूरा भरने के बाद जैसे ही ओटीपी के लिए एंटर किया जा रहा था, तो हितग्राही के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी ही नहीं आ पा रहा था।

यह स्थिति सारंगपुर क्षेत्र की ही नहीं बल्कि पूरे जिले में रही। कियोस्क में भी केवाइसी के लिए बहनें प्रयासरत रहीं, लेकिन सर्वर की परेशानी वहां भी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 10 बजे तक जिले में कुल 1256 आवेदन जमा कराए जाने की जानकारी है। सर्वाधिक 192 आवेदन नरसिंहगढ़ जनपद क्षेत्र से भरवाए गए। नगरीय निकाय की बात करें तो ब्यावरा में सबसे अधिक 191 तथा दूसरे नंबर में नगरपालिका सारंगपुर 138 आवेदन के साथ रही।

आधार केंद्रों पर लग रही लंबी लाइन
पिछले दिनों बैंक और आधार केंद्रों पर हितग्राहियों की लंबी लाइन लगी हुई थी। सभी अपने-अपने समग्र आईडी और आधार ईकेवाईसी करवाने में लगे थे। अभी भी कई हितग्राहियों की केवाईसी पूरी नहीं है। जब तक समग्र आईडी, आधार, केवाईसी पूरी नहीं होगी तब तक फॉर्म भी नहीं भर सकते। इसी कारण हितग्राही आधार केंद्र, आंगनवाडी और बैंक में चक्कर काटने को मजबूर हैं। घंटों लाइन में लगने को मजबूर हितग्राही-लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरने के लिए हितग्राही दो-दो घंटे लाइन में लगने को मजबूर हैं।

सारंगपुर में सीएमओ ने किया निरीक्षण
सारंगपुर नगरपालिका वार्ड क्रमांक 1 मे 9 महिला, वार्ड क्रमांक 2 में 12 महिला, वार्ड क्रमांक 3 में अभी तक 17 पात्र महिलाओं का पंजीयन किया गया है। संबंधित आंगनवाडी केंद्रों एवं केवाईसी केंद्रों तथा बैंको पर महिलाओं की भारी भीड लगी नजर आ रही है। सर्वर डाउन होने के कारण आवेदन जमा करने में संबंधित आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही है।

नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया द्वारा नोडल अधिकारीयो के साथ नगर में संबंधित केंद्रो पर जाकर महिलाओं को आ रही परेशानियों को दुर करने के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। श्रीडोडिया ने वार्ड क्रमांक 1, 2, आंगनबाडी केंद्रों पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान इनके साथ नोडल अधिकारी रसीद मेव, जय सिंह पुष्पद, सदाब मिर्जा, विनोद पुष्पद आदि कर्मचारी रहे।

यह है कारण
नेटवर्किंग विशेषज्ञ आशुतोष नायक बताते है कि जब एक ही समय पर कई सिस्टम एक साथ खुलते है तो नेटवर्किंग का लोड ज्यादा आ जाता है। जिस वजह से सर्वर शुरूआत में हैंग होना शुरू होता है और वह बाद में डाउन हो जाता है। यही स्थिति यहां भी नजर आ रही है। एक साथ जब फॉर्म खोले गए हैं तो ज्यादा लोड के चलते सर्वर डाउन और फिर खराब हो जाता है क्योंकि एक समय में उसकी कैपेसिटी से ज्यादा उस पर भार आ जाता है।

बोले जिम्मेदार
तकनीकि परेशानी की वजह से योजना के आवेदन जमा करने में परेशानी हुई। तकनीकि समस्या का संबंध भोपाल स्तर से है। समस्या के दूर हो रही है। प्रशासनिक स्तर पर मैदानी तैयारी पूरी है, योजना पर काम गति पकड रहा है।
एलएस डोडिया, सीएमओ, नपा, सारंगपुर।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट