Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भैंसवामाता धाम पर मनाया दीप महोत्सव, दीपकों से माता के दरबार की हुई सज्जा

भैंसवामाता धाम पर मनाया दीप महोत्सव, दीपकों से माता के दरबार की हुई सज्जा

3.51 लाख दीपक से जगमगा उठा बिजासन धाम

भैसवामाता।
सारंगपुर के भैसवामाता स्थित बिजासन धाम पर 22 मार्च से चल रहे द्वितीय 108 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ के अवसर पर रविवार शाम 7 बजे के बाद 3 लाख 51 हजार मिट्टी के दीपक जलाकर दीपदान किया गया। 3 लाख 51 हजार मिट्टी के दीपक की रोशनी में मंदिर परिसर और पहाडी जगमगा उठी। सांसद, कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अमले के साथ दीप जलाए।

बिजासन माता पर भव्य एवं दिव्य मंदिर का निर्माण हो इसलिए चल रहे महायज्ञ के दौरान नवरात्र के महापर्व पर माता बिजासन के दरबार में यहां दीपदान किया गया 108 कुंडीय महायज्ञ में जहां दिन में 540 यजमान आहुतियां दें रहे हैं। वहीं वही भव्य दिव्य मंदिर निर्माण के साथ एक वैदिक पाठशाला भव्य शॉपिंग कांप्लेक्स सत्संग हाल संत कुटिया सहित पार्किंग जोन बनाकर इस धाम को विश्व पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश का पहला शक्तिपीठ बने इसी के लिए देव आह्वान हेतु यहां यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ के साथ भव्य संगीतमय राम कथा का आयोजन भी हो रहा है। वहीं नवरात्रि के चलते मंदिर में भारी भीड उमड रही है रोजाना देशभर से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। सांसद रोडमल नागर, पूर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय एवं गौतम टेटवाल, कलेक्टर हर्ष दीक्षित, सारंगपुर एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी, तहसीलदार आकाश शर्मा रहे मौजूद।

दुध तलाई के नीर से दूर होते हैं कई रोग
जहां माताजी ने समाधि ली उसी जगह पर ढूध तलाई नामक तलेया हे जिसके नीर और मिट्टी लगाने से सभी प्रकार के चर्म रोगव से मुक्ति मिलती है।

ऐसे पहुंच सकते हैं बिजासन धाम
गुना उज्जैन रेल मार्ग पर सबसे नजदीक सारंगपूर रेलवे स्टेशन तक रेल मार्ग व वह से बस द्वारा भैंसवामाताजी जाया जा सकता हेै। वही राजगढ, सारंगपूर, पचोर, जीरापूर से भी बस सुविधा उपलब्ध हेै। यह यात्रीयो के विश्राम हेतु ट्रस्ट की धर्मशाला हैे जिसमे यात्री रात्री विश्राम कर सकते हेै।

एसडीएम ने देखी व्यवस्थाएं
मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों की सुविधा की दृष्टि से की गई व्यवस्थाओं को जायजा एसडीएम आरएम त्रिपाठी,तहसीलदार आकाश शर्मा ने लिया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य जांच के लिए लगे जांच केंप, विश्राम ग्रह, पेयजल व्यवस्था और सफाई व पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया और अमले को मुस्तैदी के साथ कार्य करने की हिदायतें दी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट