Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मायूस न हों मूंग पैदा करने वाले एमपी के किसान, एमएसपी पर खरीदेगी सरकार, 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

भोपाल।  मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मूंग (Moong) पैदा करने वाले किसानों (Farmers) को बड़ी राहत दी है. सीएम शिवराज ने किसानों से मूंग खरीदने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि किसानों की मूंग न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी जाएगी.न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होगी।

बता दें, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए प्रति क्विंटल 7275 तय किए गए हैं। 18 जुलाई से इसके लिए प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही किसान रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभी जिलों में तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह फैसला लिया गया है कि हम अपने किसानों को न्याय देंगे और उनकी मूंग,न्यूनतम समर्थन मूल्य 7 हजार 275 रूपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी जाएगी। मूंग खरीद के लिए राज्य सरकार 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास कार्यालय से मीडिया के लिए जारी संदेश में यह बात कही।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी के लिए बड़ी घोषणा करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- मध्य प्रदेश में किसानों ने बड़ी मेहनत से ग्रीष्मकालीन मूंग पैदा किया है। मूंग के दाम बाजार में काफी कम है समर्थन मूल्य से और हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है, यह किसानों की सरकार है।

दरअसल इस साल मूंग की बोवनी काफी अच्छी हुई, किसान लंबे समय से सरकारी खरीद शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि अधिक उत्पादन के कारण बाजार में भाव समर्थन मूल्य से काफी कम मिल रहा था और खरीफ फसलों की खेती में लगने वाले जरूरी पैसे के लिए किसान मजबूरन अपनी फसल को कम दाम पर बेच रहे थे, इस बीच अब सरकारी खरीद की प्रक्रिया शुरू होने से उन्हें राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट