Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कर्ज से परेशान ठेकेदार ने बीवी-बच्चों के साथ पीया जहर, भांजे को फोन पर कहा- अलविदा

भोपाल। शहर के बैरागढ़ कलां गांव में रहने वाले एक ठेकेदार ने बीवी और चार बच्चों के साथ जहर पीया और जान देने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि वह कर्ज से परेशान था। उसने अपने भांजे को फोन लगाकर अलविदा कहा और फिर सबने जहर पी लिया। फिलहाल परिवार के सभी छह सदस्यों का हमीदिया में इलाज चल रहा है।

खजूरी थाना पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह किशोर जाटव उम्र-40 वर्ष, पत्नी सीता जाटव उम्र-35 वर्ष, तीन बेटियां कंचन (15), अन्नू (10), पूर्वा (आठ) और बेटे अभय (12 वर्ष) ने जहर पी लिया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया कि जाटव ठेकेदारी करते हैं। संभवतः उन पर कर्ज बहुत अधिक हो गया था, जिसने उन्हें और परिवार को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया। जांच के बाद स्थिति साफ हो सकेगी। सभी संबंधितों से पूछताछ की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक किशोर ने अपने भांजे को सुबह फोन पर कहा था- ‘अलविदा’। इतना कहकर किशोर ने फोन काट दिया। इसके बाद यह मामला सामने आया। जब लोगों को पता चला कि किशोर और उसके परिवार ने जहर पी लिया तो उन्हें हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। किशोर ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। अब तक सुसाइड नोट भी पुलिस को नहीं मिला है। इस वजह से पुलिस मानकर चल रही है कि किशोर कर्ज की वजह से परेशान था और उसने इसी वजह से यह जानलेवा कदम उठाया था। किशोर के बड़े भाई रमेश ने मीडिया को बताया कि कुछ लेन-देन का चक्कर ही है। कुछ दिन पहले किशोर ने बताया था कि वह कुछ लेन-देन के चक्कर में फंसा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट