Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Disposal factory Fire: फैक्ट्री में भीषण आग, 4 मजदूर झुलसे, 2 की मौत

Disposal factory Fire: फैक्ट्री में भीषण आग

Disposal factory Fire: मजदूरों को दीवार तोड़कर बाहर निकाला

Disposal factory Fire: देवास। अज्ञात कारणों के चलते देवास की आराध्या डिस्पोजल इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड में भीषण आग लग गई। इसकी चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई, वहीं दो मजदूर घायल हुए हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगकी सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाने के लिए प्रयास किए गए, जिसके बाद आग पर तीन घंटे पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

शुक्रवार दोपहर में देवास के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित आराध्या डिस्पोजल कंपनी में अज्ञात कारणों के चलते अचानक भीषण आग लग गई, जिसने डिस्पोजल पेपर के कारण विकराल रूप ले लिया। आग में चार मजदूर कंपनी के अंदर फंसे रह गए।, जिन्हें दमकल ने दीवार तोड़कर बाहर निकाला।

चार श्रमिकों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भेजा गया था, वहीं 2 लोगों की मौत हुई है। मृतक दो श्रमिक सोनू व पप्पू निवासी पानखेड़ी उज्जैन जिले के निवासी है। आग किस कारण से लगी है इसका पता नहीं चल पाया है। इस दौरान मौके पर औद्योगिक थाना प्रभारी, नगर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एडीएम सहित अन्य अधिकारी व पुलिस जवान मौके पर थे।

कंपनी में फायर सेफ्टी थी या नहीं जांच करेंगे
मामले में एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया कि (Disposal factory Fire) डिस्पोजल फैक्ट्री में आग लगी। सूचना मिलने पर नगर निगम की फायर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण और कंपनी में फायर से संबंधित सेफ्टी थी या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट