Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिग्विजय नें सिंधिया को कहा खानदानी गद्दार, ज्योतिरादित्य ने किया ऐसा पलटवार

भोपाल: राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है और कहा है कि वह उनके जितना नीचे नहीं गिर सकते हैं।

सिंधिया खानदान की मर्यादा का दिया हवाला

शनिवार को भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के गृह नगर राघोगढ़ का दौरा किया था। इस दौरान उन्होने भाषण दिया था। इस पर दिग्विजय सिंह ने उनको गद्दार कहा था। दिग्विजय सिंह की इस बात पर पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘वह वरिष्ठ नेता हैं। यह उनकी आदत है। मैं उनकी असलियत सामने नहीं लाना चाहता और न ही उनकी तरह नीचे गिरना चाहता हूं। जरूर, उन्हें किसी बात से दुख पहुंचा है, जिसकी वजह से वह इतने गंभीर और वरिष्ठ नेता होने के बावजूद इस स्तर पर आकर बयान दे रहे हैं।’ भाजपा नेता ने कहा कि दिग्विजय सिंह के उकसाने के बावजूद वह सिंधिया परिवार की मर्यादा को बनाए रखेंगे।

दिग्विजय सिंह ने कहा खानदानी गद्दार

इससे पहले दिग्विजय ने शनिवार को गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके के रघुनाथ गांव और विदिशा जिले के मुंडेला गांव में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार तो बन गयी थी। सिंधिया जी चले गए छोड़कर और 25-25 करोड़ रुपये ले गए एक-एक विधायक का। अरे कांग्रेस के साथ गद्दारी कर गए। इसका मैं क्या करूं। किसने सोचा था। जनता ने तो कांग्रेस की सरकार बनवा दी थी। इतिहास इस बात का साक्षी है। एक व्यक्ति गद्दारी करता है, तो उसकी पीढ़ी दर पीढ़ी गद्दारी पे गद्दारी करती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट