Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सातवें फिल्म फेस्टिवल का अभिनेता गोविंदा ने किया रंगारंग शुभारंभ

खजुराहो। रविवार शाम प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजुराहो में आयोजित हों रहे सांतवे खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का रंगारंग शुभारंभ फिल्म स्टार गोविंदा ने किया। फेस्टिवल के शुभारंभ मौके पर लोकप्रिय फिल्म अभिनेता गोविंदा के धमाकेदार डांस और ठुमको के साथ हुई। सातवें फिल्म महोत्सव के मौके पर गोविंदा ने अपने चाहने वालों और महोत्सव में मौजूद उपस्थित लोगो की मांग पर एक से बढ़कर एक अपने फिल्मी डायलॉग बोले तथा अपने गानों पर जमकर डांस किया।

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला ने सभी का स्वागत करते हुए आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि सुपर स्टार गोविंदा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बुंदेलखंड की पहचान पूरे देश और विश्व में बनाने के जरिया बन रहे हैं। उन्होंने खजुराहो फिल्म फेस्टीवल की सराहना की और आयोजक राजा बुन्देला के साथ अपने पुराने संबंधों को भी याद किया। गोविंदा ने कहा कि आज सिनेमा पहले के मुकाबले ज्यादा विस्तृत हो गया है। अब सिनेमा बनाने वाले और देखने वाले दोनों ही ज्यादा समझदार और प्रतिभावान हैं। उन्होंने अपने फिल्मी जीवन के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि उनके साथ भी कई बार ऐसा हुआ कि बड़ी मेहनत से फिल्म बनाने के बाद इसे थिएटर तक पहुंचाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।

फिल्म महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर अभिनेता गोविंदा ने इस मंच के माध्यम से खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मौजूद अतिथियों को शॉल, श्रीफल तथा पौधा भेंट करके सम्मानित किया। आपको बता दें कि 5 से 11 दिसंबर तक चलने वाले 7 दिवसीय इस आयोजन में कई सिनेमा स्टार खजुराहो आकर आयोजन में चार चांद लगाएंगे। आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर आधारित फिल्म फेस्टिवल में खजुराहो और आसपास बनाई गई टपरा टाकीजो में देशभिक्त पूर्ण व शिक्षाप्रद करीब 160 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन में मप्र सरकार से भी सहयोग मिल रहा है।

खजुराहो से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की एक ख़ास रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट