Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धार कारम डैम हादसा जिनकी मेहनत से टला, सीएम शिवराज ने उन्हें सम्मानित किया

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कारम डैम के उन वॉरियर्स को सम्मानित किया जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर हजारों लोगों की जान बचाने का सराहनीय काम किया. कारम डैम में लीकेज के बाद नहर बनाकर बांध का पानी खाली किया गया था ताकि बांध टूटे ना. इस काम में पोकलेन ऑपरेटर और अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही सीएम ने अशासकीय संस्थाओं, समाजसेवी, नागरिकों और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया।

सम्मान समारोह के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा हम बहुत बड़ी आपदा को टालने में सफल हुए. सभी अधिकारी ,कर्मचारी, पोकलेन, मशीन ऑपरेटर, अशासकीय संस्थाओं ने बेहतरीन काम किया. अंतरात्मा की आवाज पर आप सभी का सम्मान कर रहा हूं. 3 दिन और 3 रात में यही सोचकर सो नहीं सका कि हमारी जनता और पशुधन सुरक्षित रहे. फसलों का जो नुकसान हुआ है उसकी हम भरपाई करेंगे. टीम मध्य प्रदेश को में बधाई देता हूं. यह आपदा प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण है. पूरे देश और दुनिया के सामने उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया.

सीएम ने कहा- तकनीकी रूप से हमने यह कोशिश की कि मिट्टी धीरे-धीरे कटे और पानी निकल सके. कैनॉल बनाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. शिवराज ने मंत्री तुलसी सिलावट, प्रभु राम चौधरी और राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव की तारीफ की. साथ ही कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी, आईजी , संभागायुक्त , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूरे सरकारी अमले को भी सीएम ने बधाई दी.

कारम बांध डिजास्टर मैनेजमेंट के दौरान सबसे बड़े हीरो रहे विजयपाल सिंह. उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर डैम का वॉल्व खोला था. न्यूज़ 18 से बातचीत में उन्होंने बताया कि उस दौरान हम सभी डरे हुए थे. लेकिन हर समय बस यही ख्याल मन में आ रहा था कि हजारों लोगों की जान हमें बचानी है. हमारी टीम को लगातार ज़रूरी दिशा निर्देश और मार्गरदर्शन मिल रहा था. आज हमें सम्मानित किया गया. यह गौरव का विषय है. सीएम हाउस में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बांध आपदा मैनजमेंट में बेहतरीन काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया.

दो-दो लाख रुपए का चेक दिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमने देखा कि संकट बड़ा तो तुरंत ही हमने फैसला किया कि अब पानी निकालने के लिए बांध में कट लगाना होगा. लेकिन जब देरी हुई तो मेने डांटते हुआ कहा था कि बांध में कट लगाए, मेने कलेक्टरों से कहा था पैसे की चिंता मत करना लोगो को खाने की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए, सब व्यवस्था की जाए. किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और हमारे लोगों ने कर दिखाया. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया. सीएम ने डैम के राहत और बचाव कार्य में लगे पोकलेन मशीन ऑपरेटरों व उनके सहायकों को सम्मान निधि के रूप में दो-दो लाख के चेक प्रदान किए

इन्हें किया गया सम्मानित

सीएम निवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोकलेन मशीन ऑपरेटर शिवकुमार कोल, पप्पू कुमार महंती, संजय भारती, मोहम्मद सैयद आलम, रमेश कुमार कोल, प्रमोद कुमार, सूरज कुमार, नितिश कुमार, अमित, जयसिंह को सम्मानित किया. साथ ही बांध का सैल्युअर वॉल्व खोलने वाले विजय पाल सिंह, सुपरवाइजर रवि सिंह, दांगी, विनीत यादव, जितेंद्र दरबार को भी सम्मानित किया. पोकलेन ऑपरेटर/हेल्पर मोती लाल, इंदु , गंगाराम, सुनील, श्यामलाल, विजय और संतोष ओसरी को सीएम शिवराज ने शॉल श्रीफल शील्ड और 2 लाख रुपये की सम्मान निधि देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट