Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धार: जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

धार: जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

स्वतंत्रता दिवस: उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्‍तीगांव ने किला मैदान में फहराया झंडा, परेड की ली सलामी

धार में ध्‍वजारोहण समारोह के दौरान मंडी कर्मचारी को आया अटैक….मौत, लाड़ली बहना सेना द्वारा मार्च पास्ट में भाग लेना रहा आकर्षण का केंद्र

आशीष यादव/धार – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह किला मैदान ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है। मध्‍यप्रदेश के उद्योग निवेश मंत्री राजवर्धन सिंह दत्‍तीगांव ने सुबह ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मंत्री दत्‍तीगांव ने झंडावंदन के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। समारोह में पहली बार लाडली बहना सेना की सदस्यों की परेड खास आकर्षण है। कुछ ही देर में इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कार्यक्रम में कलेक्‍टर प्रियंक मिश्र, एसपी मनोज कुमार सिंह मौजूद है। दत्तीगांव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया।

इसके बाद एस.ए.एफ. तथा पुलिस प्लाटून द्वारा हर्षफायर किए गए और मालवा दरबार बैंण्ड द्वारा राष्ट्रीय धून प्रस्तुत की गई। मंत्री श्री दत्तीगांव ने संयुक्त परेड की सलामी ली तथा परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तम विश्नोई एवं सूबेदार रविन्द्र कुशवाह थे। इस वर्ष मुख्य कार्यक्रम में लाड़ली बहना सेना द्वारा मार्च पास्ट में भाग लेना आकर्षण का केंद्र रहा।

मंडी कर्मचारी को आया अटैक :

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंडी कर्मचारी को अचानक दिल का दौरा पड गया। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान मंडी कर्मचारी हरिओम ठाकुर को अचानक बैचेनी होने लगी ओर हार्ट अटैक आया। जब उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी। जिला अस्‍पताल पहुंचते ही डॉक्‍टरों ने मंडी कर्मचारी हरिओम ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद मंडी स्‍टॉफ में गम का महौल देखने को मिला। मंडी सचिव केके नरगावे ने मंडी कर्मचारी की मौत की पुष्ठि करते हुए बताया कि ध्‍वजारोहण समारोह के दौरान कर्मचारी को अटैक आया था। इससे उनकी मौत हुई है।

दत्तीगांव ने इस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। परेड में सीनियर वर्ग में विशेष सशस्त्र बल को प्रथम, जिला पुलिस बल को द्वितीय तथा एनसीसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय को तृतीय पुरस्कार, जूनियर वर्ग में एनसीसी शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम, एन.सी.सी. गर्ल्स उत्कृष्ट विद्यालय को द्वितीय तथा स्काउट गाइड भोज कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोज कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम, अशासकीय सेंट जार्ज विद्यालय को द्वितीय तथा मॉडल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। साथ ही मालवा दरबाद बैंण्ड को भी प्रमाण-पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना हेतु समग्र पोर्टल पर ई-केवायसी करने वाले 18 विजेताओं को मंत्री श्री दत्तीगांव ने ज़िला मुख्यालय के स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुल 34 हजार 900 रूपए की राशि के चेक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही अतिथियों के द्वारा मीसाबंदी, लोकतंत्र सेनानी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को पुष्पमाला तथा शाल- श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस समारोह में विधायक श्रीमती नीना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेडा, मनोज सोमानी सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत सहित अन्य

तुर्क बगड़ी मध्यान्ह भाग लिया

शासन के निर्णय अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिले में पीएम पोषण कार्यक्रम मध्यान्ह भोजन अन्तर्गत शाला स्तर पर उत्सव के रूप में मनाया गया। प्रदेश के मंत्री दत्तीगांव, विधायक नीना वर्मा, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने ग्राम तुर्क बगड़ी के शासकीय एकीकृत हाई स्कूल में आयोजित पीएम पोषण कार्यक्रम मध्यान्ह भोजन अन्तर्गत कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण किया। विद्यार्थी मंत्री श्री दत्तिगांव तथा जिले के वरिष्ठ अधिकारी अपने बीच पाकर बहुत खुश हुई। विद्यार्थियों को विशेष भोज में सब्जी – पूरी, खीर, कढ़ी, भजिए, खिचड़ा आदि परोसे गए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट