Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धार: ब्रम्हाकुडी शासकीय स्‍कूल में चोरी की वारदात करने वाली गैंग पकडाई, पुलिस ने 4 युवको को किया गिरफ्तार  

धार: ब्रम्हाकुडी शासकीय स्‍कूल में चोरी की वारदात करने वाली गैंग पकडाई, पुलिस ने 4 युवको को किया गिरफ्तार  

एलईडी टीवी, माइक सेट, लेपटाप सहित डेढ लाख की सामग्री जप्‍त

आशीष यादव/धार। ब्रह्माकुंडी क्षेत्र में शासकीय हाईस्कूल में हुई चोरी की वारदात का नौगांव पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने नकबजनी की घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्‍जे से एलईडी टीवी, माइक सेट, लेपटाप सहित डेढ लाख की सामग्री जप्‍त की है। नौगांव पुलिस ने 24 घंटो में ही चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया।

यह थी घटना : पुलिस ने प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 11 अगस्‍त की रात्रि में ब्रम्हाकुडी क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल के चैनल गेट एवं प्राचार्य कक्ष का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने स्कूल से 01 लेपटाप , एलईडी टीवी, माइक सेट, ब्लूटूथ स्पीकर, एक्सटेंशन केवल आदि चुराकर ले गए थे। नौगांव पुलिस ने शिक्षक दयाराम पिता गणपत पीपलाज निवासी महालक्ष्मी नगर की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया था।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शासकीय स्‍कूल में हुई चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए वारदात में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी किए गए सामान की जप्‍ती के लिए अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक इन्‍द्रजीत बाकलवार के निर्देशन में नौगांव थाना प्रभारी सविता चौधरी के नेतृत्‍व में टीम का गठन किया था।

वारदात को लेकर नौगांव पुलिस ने मुखबिर तंत्र को संक्रिय किया। 12 अगस्‍त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ब्रम्हाकुडी स्थित शासकीय हाईस्कूल में चोरी करने वाले गिरोह में कोर्ट के पीछे हाथीथान के रहने वाले 4 युवक है और हाथीथान पाल पर बैठकर चर्चा कर रहे है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबदी कर करण पिता पुनम भाभर, मोतीलाल पिता प्रेमसिंह डावर, छोटू पिता मंगल वसुनिया, अंकित उर्फ सेठी पिता कमल सिंगार निवासी चाणक्यपुरी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। सख्‍ती से पुछताछ में आरोपियों ने ब्रम्हाकुडी क्षेत्र में स्थित शासकीय स्‍कूल में चोरी की वारदात को क‍बूल किया। पुलिस ने आरोपियों से 01 नग लेपटाप मय चार्जर, 01 टीवी, माइक सेट, ब्लूटूथ स्पीकर, एक्सटेंशन केवल सह‍ित डेढ लाख का सामान जप्‍त किया।

धार: ब्रम्हाकुडी शासकीय स्‍कूल में चोरी की वारदात करने वाली गैंग पकडाई, पुलिस ने 4 युवको को किया गिरफ्तार  

इनकी रही सरहानिय भूमिका : 

आरोपियो के पकड़ने में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सविता चौधरी, उप निरीक्षक बी.पी. तिवारी, सायबर सेल के भेरूसिंह देवडा, प्रवीण, मेहरसिंह, रूपेश, राजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट