Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन महालोक दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं को अब चुकाना पड़ेगा शुल्क

उज्जैन महालोक दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं को अब चुकाना पड़ेगा शुल्क

उज्जैन : सर्किट हाउस में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों और उज्जैन कलेक्टर ने की चर्चा महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में महालोक में शुल्क लगाने का निर्णय ले सकती है। शुक्रवार को जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मुलाक़ात के बाद निर्णय अगली प्रबंध समिति होगा उज्जैन कलेक्टर व सभी जनप्रतिनिधियों ने सर्किट हाउस पर तत्कालीन चर्चा में निर्णय लिया है।

बतादें कि महाकालेश्वर मंदिर में गर्भ ग्रह के दर्शन के 750₹ शीघ्र दर्शन के ढाई सो ₹भस्म आरती के 200₹ सहित अब महाकाल महालोक में घूमने का भी शुल्क चुकाना पड़ेगा श्रद्धालुओं को कोमहाकालेश्वर मंदिर में महालोक बनने के करीब 9 माह से रोजाना देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसे देखने के लिए आ रहे है। शनिवार रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या करीब डेढ़ से दो लाख तक पहुंच रही है। आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है।

सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि बीते कुछ माह से कयास लगाए जा रहे थे की महाकाल लोक देखने के लिए न्यूनतम शुल्क रखा जा सकता है। इसको लेकर जन प्रतिनिधि भी महाकाल लोक में प्रवेश शुल्क लगाने पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर रहे है। शुक्रवार को विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम से मुलाक़ात की और जल्द ही महाकाल लोक में प्रवेश के लिए शुल्क रखने की बात कही है।

उज्जैन महालोक दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं को अब चुकाना पड़ेगा शुल्क
उज्जैन महालोक दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं को अब चुकाना पड़ेगा शुल्क

शाम 4 से रात 12 बजे तक खोलने का विचार

पारस जैन ने बताया कि इतना बड़ा महाकाल लोक बना है उसके मेंटेनेंस के लिए प्रति श्रद्धालु से शुल्क लेने का विचार रखा है। रविवार को होने वाली प्रबंध समिति की बैठक में इसे रखा जा सकता है , इधर महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि शुल्क के लिए हमने कहा है कि शाम चार बजे से रात तक भीड़ बढ़ती है इसलिए महालोक का समय शाम 4 से 12 बजे तक रखा जाए और इस दौरान प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं से शुल्क वसूला जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट