Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विपक्ष का प्रदर्शन: राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से बेदखल करने का विरोध, काले कपड़ों में कांग्रेसी सांसदों ने लोकसभा में फेंका आदेश पत्र

विपक्ष का प्रदर्शन: राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से बेदखल करने का विरोध, काले कपड़ों में कांग्रेसी सांसदों ने लोकसभा में फेंका आदेश पत्र

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से बेदखल किए जाने के विरोध में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने सोमवार को काले कपड़े पहनकर विरोध दर्ज कराया।

उन्होंने लोकसभा में आसंदी के सामने जमकर हंगामा किया। इस बीच कांग्रेस के दो सांसदों टी एन प्रतापन और हिबी एडेन ने आसंदी के सामने आदेश पत्र फेंका। इस हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही सोमवार शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। ज्ञात हो कि विपक्ष अडानी समूह के मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति की मांग कर रहा है।

संसद परिसर से निकाला मार्च

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हो जाने के बाद विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में धरना दिया और विजय चौक तक मार्च निकाला। महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के कई सांसद, डीएमके के टीआर बालू, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, तृणमूल कांग्रेस के प्रसून बनर्जी और कुछ अन्य नेता शामिल हुए। ये सभी नेता काले कपड़े पहने हुए थे।

बैनर पर सत्यमेव जयते

मार्च के दौरान विपक्षी नेताओं ने हाथ में एक बड़ा बैनर ले रखा था जिस पर सत्यमेव जयते लिखा था। साथ ही बैनर पर महात्मा गांधी की तस्वीर भी छपी थी। विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए विपक्षी दलों का आभार जताया।

खड़गे ने यह आरोप लगाया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विजय चौक पर पत्रकारों से कहा कि हम काले कपड़े पहनकर आए हैं क्योंकि हम यह दिखाना चाहते हैं कि पीएम मोदी देश में लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। पहले स्वायत्त संस्थाओं को खत्म किया गया और फिर डरा-धमकाकर हर जगह सरकारें बनाई गईं। जो लोग झुकते नहीं हैं, उन्हें ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर डराने धमकाने का प्रयास किया गया और अब यह प्रयास किया जा रहा है।

विपक्षी दल झुकेंगे नहीं

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि सरकार ने लोकसभा अध्यक्ष को बोलकर राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करवा दिया ताकि वे अडानी की बात सदन में नहीं कर सकें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को डराने के लिए यह है। राहुल गांधी नहीं डरेंगे। विपक्षी दल झुकेंगे नहीं, दबेंगे नहीं और डरेंगे नहीं।

बीजेपी बोली- कांग्रेस काले जादू का सहारा ले रही:

बीजेपी ने काले कपड़े पहनकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन को गैर-जिम्मेदार राजनीति का परिणाम बताया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सवाल करते हुए कहा कि हम काले कपड़े कहां देखते हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मनोबल इतना गिरा है कि अब उसे काले जादू का सहारा लेना पड़ रहा है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन की कार्यवाही को बार-बार कांग्रेस के सदस्य चलने नहीं दे रहे हैं। आज वे सदन में काले कपड़े पहनकर आए। क्या वे इससे लोकतंत्र के मंदिर को अपमानित करना चाहते हैं।
काले कारनामे छिप नहीं सकते

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि इनके काले कारनामे, अब काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं क्योंकि इनके काले कारनामे छिप नहीं सकते हैं। ठाकुर ने भगवान राम से तुलना करने के प्रियंका गांधी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि अब यही दिन देखना बाकी रह गया था। इससे बड़ा अहंकार क्या हो सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट