Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सरकार का बड़ा ऐलान : अब देसी चैटजीपीटी के लिए रहें तैयार

सरकार का बड़ा ऐलान : अब देसी चैटजीपीटी के लिए रहें तैयार...

नई दिल्ली। आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटजीपीटी की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। बात अब यहां तक पहुंच गई है कि देश के युवा अब किसी •ाी दिक्कत को लेकर माता-पिता से चर्चा नहीं करते, बल्कि सीधे चैटजीपीटी से अपनी समस्या का हल जान लेते है। ऐसे में अब भारत सरकार ने दी साफ संकेत दिया है कि देश का खुद का चैटजीपीटी वर्जन तैयार किया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को यह महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि चैटजीपीटी का देसी वर्जन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

बस कुछ सप्ताह रुकिए

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव दरअसल इंडिया ग्लोबल फोरम एनुअल समिट में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बस कुछ सप्ताह रुकिए, बड़ी घोषणा होने जा रही है। केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि यह बड़ी घोषणा किस तरह की होगी, तो उन्होंने कहा कि इस समय संसद का बजट सत्र चल रहा है, इसलिए इस बारे में ज्यादा बातें नहीं बताई जा सकती।

किस तरह अलग होगा भारतीय चैटजीपीटी?

-चैटजीपीटी के देसी वर्जन को लेकर जानकार बता रहे हैं कि देसी वर्जन उपयोगकर्ता को जो जानकारी आउटसोर्स करके देगा, वह •ारोसेमंद और आंतरिक सोर्सेज से जुटाई गई होंगी।
-•ाारत का अपना चैटजीपीटी सूचनाएं जुटाने का आसान और मुफ्त विकल्प हो सकता है और इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी अगले कुछ सप्ताह में सामने आ सकती है।

2030 तक 3.99 अरब डॉलर का मार्केट

ग्लोबल चैटबॉट मार्केट की बात करें तो यह 2030 तक 3.99 अरब डॉलर तक का हो सकता है। इसमें ओपनएआई, गूगल और स्नैपचैट जैसे नाम पहले ही शामिल हो चुके हैं। ढेरों अन्य कंपनियां •ाी जेनरेटिव एआई में निवेश कर रही हैं और अपने-अपने वर्जन लॉन्च करने वाली हैं।

देश में ओपनएआई का सब्सक्रिप्शन

ओपनएआई ने •ाारत में •ाी अपना सब्सक्रिप्शन चैटजीपीटी प्लस नाम से लॉन्च कर दिया है। •ाारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए चैटजीपीटी प्लस की कीमत 20 डॉलर है यानी 1,600 रुपए है। दूसरी ओर सरकार विदेशी लेनदेन पर 3.60 डॉलर यानी लग•ाग 300 रुपए वसूलती है। ऐसे में इसके लिए 23.60 डॉलर यानी 1,950 रुपए अदा करने होंगे। इसके साथ ही चैट जीपीटी का फ्री वर्जन •ाी उपलब्ध है, अगर उपयोगकर्ता सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लेना चाहते हैं तो वे फ्री में चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट