Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अभिनेता गोविंदा की पत्नी के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बैग ले जाने पर कार्रवाई की मांग, मंदिर की सुरक्षा पर उठने लगे सवाल

अभिनेता गोविंदा की पत्नी के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बैग ले जाने पर कार्रवाई की मांग, मंदिर की सुरक्षा पर उठने लगे सवाल

उज्जैन। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार दोपहर फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बाबा के दर्शन करने पहुंची थीं। उन्हें मंदिर के पुजारी पंडित रमण त्रिवेदी ने गर्भगृह में ले जाकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन और अभिषेक कराया था। सुनीता आहूजा का बाबा महाकाल के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने तक तो ठीक था, लेकिन इस दौरान एक बड़ी गलती सामने आई जब अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता अपने साथ बड़ा सा बैग लेकर गर्भगृह में भगवान की पूजा-अर्चना करती नजर आईं। इस मामले को लेकर अब तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

वैसे तो मंदिर के गर्भगृह में बैग, झोला और पॉलिथिन ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। यहां इन नियमों का पालन हो इसलिए मंदिर में गर्भगृह निरीक्षक के साथ ही नंदी हॉल निरीक्षक भी तैनात कर रखे हैं। ये निरीक्षक सामान्य दर्शनार्थियों द्वारा लाए गए प्रसाद को भी बाबा महाकाल के गर्भगृह तक नहीं पहुंचने देते हैं। वहीं, इन्हें सुनीता का बैग नजर नहीं आया और वह बैग लेकर गर्भगृह में प्रवेश कर गईं। जहां अभिनेता गोविंदा की पत्नी ने बैग को साथ लेकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक भी किया।

अभिनेता गोविंदा की पत्नी के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बैग ले जाने पर कार्रवाई की मांग, मंदिर की सुरक्षा पर उठने लगे सवाल
अभिनेता गोविंदा की पत्नी के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बैग ले जाने पर कार्रवाई की मांग, मंदिर की सुरक्षा पर उठने लगे सवाल

क्या मंदिर में वीआईपी और रसूखदारों के लिए छूट है

बाबा महाकाल के गर्भगृह में सुनीता आहूजा द्वारा बैग ले जाने के मामले में बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चौबे ने घटना को सुरक्षा की दृष्टि से गलत बताया। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश से बाबा महाकाल के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की भावना रहती है कि वह बाबा महाकाल को अपने यहां से लाया गया प्रसाद अर्पित करें, लेकिन मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं की भावना को समझने के बावजूद भी इस प्रसादी को बेरिकेड में लगे पटिए से आगे तक नहीं पहुंचाते हैं, लेकिन एक वीआईपी अपने साथ चमड़े या रैग्जीन का बैग लेकर गर्भगृह में पहुंच जाता है और इन्हें रोकने के लिए सुरक्षाकर्मी कुछ नहीं करते?

क्या मंदिर में वीआईपी और रसूखदारों के लिए सब कुछ छूट है? महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के लिए अभिनेता गोविंदा की पत्नी वीआईपी हो सकती हैं, लेकिन बाबा महाकाल के लिए वह सिर्फ आम श्रद्धालु हैं। इस पूरे मामले की जांच की जाना चाहिए और जो भी दोषी है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। मामले को दिखवाता हूं, यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने इसके फोटो,वीडियो निकलवा लिए हैं। मैं इस मामले को दिखवाता हूं। -संदीप सोनी, महाकाल मंदिर प्रशासक

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट