Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Sonu sood देंगे उज्जैन भक्त निवास के लिए दान

Sonu sood देंगे उज्जैन भक्त निवास के लिए दान

Sonu sood ने मंदिर प्रशासक से की चर्चा ,राशि के बारे में जल्द होगा खुलासा

उज्जैन। एक्टर Sonu sood बाबा महाकाल के भक्त हैं और जब भी उज्जैन आते हैं तो बाबा महाकाल के दर्शन करना नहीं भूलते। वे बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं, जो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने नेक कामों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछली बार जब वे यहां दर्शन करने आए थे तो उन्होंने कहा था कि महाकालेश्वर मंदिर में बनाए जाने वाले भक्त निवास के लिए वे दान राशि देंगे। वहीं अब एक्टर Sonu sood ने इस दान राशि के लिए स्वीकृति दे दी है।

वे दिसंबर 2022 में पत्नी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे और गर्भगृह में पंचामृत पूजन-अभिषेक किया था। इस दौरान उज्जैन कलेक्टर ने एक्टर Sonu sood को महाकाल मंदिर में फेज 2 के तहत किए जाने वाले निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए भक्त निवास बनाने का जिक्र किया था।

यह बात सुनकर एक्टर ने वादा किया था कि प्लान जब भी फाइनल हो जाएगा तब उनसे चर्चा की जाए, वो इसके लिए जरूर मदद करेंगे। अब जब 200 करोड़ से ज्यादा की लागत से 32 एकड़ में भक्त निवास तैयार किया जा रहा है तो मंदिर प्रशासक ने एक्टर से चर्चा की और उन्होंने दान देने की बात को स्वीकृति दे दी है। हालांकि अभिनेता कितना दान देने वाले हैं फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही इसका पता चल जाएगा।

Sonu sood देंगे उज्जैन भक्त निवास के लिए दान

दानदाता तैयार कराएंगे तीन भक्त निवास

महाकाल मंदिर में नया अन्न क्षेत्र बनने वाला है और यहां 22000 स्क्वेयर फीट के तीन प्लॉट खाली पड़े हैं और जल्द ही यहां 3 भक्त निवास तैयार होंगे। दानदाता इसके लिए तैयार है और यह भक्त निवास ग्राउंड फ्लोर सहित चार मंजिल होने वाले हैं। दानदाता खुद इसे तैयार करवाएंगे और मंदिर समिति को सौंप देंगे।

जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और तीनों को होटल की तरह बनाने की तैयारी की जा रही है। इसमें 1420 स्क्वेयर मीटर की चार मंजिल होगी और ग्राउंड फ्लोर 1203 स्क्वेयर मीटर का बनाया जाएगा। बेसमेंट 7550 स्क्वेयर मीटर में तैयार होगा और पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
ये सुविधाएं रहेंगी

भक्त निवास में भक्तों को बहुत ही कम कीमत में होटल की तरह सुविधाएं दी जाएंगी। बड़े वेटिंग लॉन्ज के साथ रिसेप्शन के ऊपर की जगह छोड़कर आसपास और साइड में कमरे तैयार किए जाएंगे। ग्राउंड फ्लोर पर डाइनिंग हॉल, रेस्टोरेंट के अलावा 16 रूम 3 बेड के, डबल बेड के चार और 5 बेड के 2 रूम बनकर तैयार होंगे। तीनों भक्त निवास में ही होंगे और कुल मिलाकर 260 बेड की सुविधा भक्तों को मिलेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट