Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल मंदिर के पुजारी के 17 साल के बेटे की मौत, रंगपंचमी चल समारोह में दिखाए थे करतब, देखें Video

उज्जैन। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी के 17 साल के बेटे की अचानक मौत हो गई. कल उज्जैन में रंग पंचमी के अवसर पर पूरा शहर पर्व मना रहा था. इस दौरान हर साल की तरह ही इस बार भी महाकालेश्वर मंदिर की गेर जोरों-शोरों से निकाली जा रही थी।

महाकालेश्वर मंदिर के सहायक पुजारी मंगेश गुरु का बेटा मयंक भी गेर में शामिल था. बताया जा रहा है कि सुबह से ही मयंक की तबीयत ठीक नहीं लग रही थी. वह गेर में तलवार के साथ अपनी कलाबाजी का प्रदर्शन कर रहा था. गेर में कलाबाजी दिखाते हुए उसे घबराहट महसूस हुई।

मयंक पूजा पाठ का काम भी करता था

जानकारी के अनुसार मयंक पिता मंगेश शर्मा 18 वर्ष निवासी भगतसिंह पार्क के सामने सिंहपुरी कक्षा 11 वीं का छात्र था। उसके पिता मंगेश शर्मा महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी हैं और मयंक भी उनके साथ पूजा पाठ का काम भी करता था। रंगपंचमी पर आयोजित महाकाल ध्वज चल समारोह में शामिल मयंक शर्मा ढोल की थाप पर बनेटी घुमा रहा था। साथियों के साथ उल्लास में मगन था, वह कुछ पल बाद ही सभी को छोड़कर चला जाएगा।

परिजनों ने बताया कि रंगपंचमी के अवसर पर निकलने वाली गेर में शामिल होने को लेकर मयंक में बहुत उत्साहित था। वह शाम 5 बजे ही तैयार होकर गेर में दोस्तों के साथ पहुंच गया था। महाकालेश्वर मंदिर से शुरू हुई गेर में वह पूरे समय शामिल रहा और गुदरी चौराहे पर उत्साह के साथ उसने तलवार भी घुमाई थी। गेर के बाद मयंक घर लौटा जहां उसने घबराहट होने की बात परिजनों से कही। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मयंक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मंयक की मौत साइलेंट अटैक आने से हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट