Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खेत में अचानक पहुंचा मगरमच्छ, लोगों ने ऐसे बचाई जान, देखें Rescue Operation

अशोकनगर। अशोकनगर में चंदेरी तहसील के एक गांव में रविवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को एक खेत में अचानक मगरमच्छ नजर आ गया। घबराए लोगों ने फौरन वन विभाग को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने बड़ी मुश्किल के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और फिर उसे बेतवा नदी पर बने राजघाट बांध में छोड़ दिया।

खेत में पहुंचा मगरमच्छ, जान बचाकर भागे लोग

आप खेत में काम कर रहे हों और अचानक वहां एक मगरमच्छ नजर आ जाए, तो आपका क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है। अशोकनगर की चंदेरी तहसील के खेयावदा गांव के किसानों के साथ रविवार शाम कुछ ऐसा ही हुआ। कुछ किसान जब खेत में काम कर रहे थे, तो वहां अचानक एक मगरमच्छ पहुंच गया। उसे देखकर सबकी हालत खराब हो गई। फौरन लोगों ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी। इसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और मगरमच्छ को पकड़ने का एक्शन प्लान बनाया।

रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ा

सबसे पहले वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने रस्सियों को फंदा तैयार किया। इसके बाद भारी भरकम मगरमच्छ को पकड़ने का काम शुरू हुआ। कई घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा जा सका। इसके बाद उसे बेतवा नदी पर बने राजघाट बांध में छोड़ दिया गया। यह पहला मौका नहीं है, जब इस इलाके में मगरमच्छ खेतों तक पहुंचा हो, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने जल्दी वन विभाग को इसकी सूचना दे दी, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट