Mradhubhashi
Search
Close this search box.

माफिया कर रहे थे अवैध उत्खनन, पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा

अशोकनगर। प्रदेश भर में चल रही खनन माफियाओं और अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की तर्ज पर अशोकनगर जिले में भी पुलिस ने अवैध खनन पर शिकंजा कसा है। देहात थाना पुलिस ने अवैध रूप से मुरम खोदते हुए एक जेसीबी और ट्रैक्टर पकड़ा है। मौके से 2 आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार किये हैं।

अवैध उत्खनन पर पुलिस की कार्रवाई

अशोकनगर जिले में व्यापक पैमाने पर अवैध उत्खन का कारोबार फल फूल रहा है, जिसे रोकने के लिए समय-समय पर कार्रवाईयां होती रहती हैं। इसी कड़ी में सूचना मिलने पर पुलिस ने देहात थाना क्षेत्र में भोरा गांव के पास से एक जेसीबी मुरम खोदते हुए पकड़ी गई और एक ट्रैक्टर जो मुरम भरकर ले जा रहा था तभी उसे भी जब्त कर लिया गया। बताया जा रहा है की बिना लीज और प्रशासनिक अनुमति के लोग मुरम खोदकर बेच दिया करते थे।

खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

प्रशासन की इस कार्रवाई ने जहां खनिज विभाग की निष्क्रियता झलकती है साथ ही विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह भी लगता है। क्योंकि देखा जाए तो अवैध उत्खनन पर कार्यवाही खनिज विभाग का ही काम है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट