Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: उज्जैन के इस संवेदनशील इलाके में जाकर कलेक्टर ने लोगों को दी वैक्सीन लगाने की समझाइश

उज्जैन। शहर में तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में बेगम बाग में कोरोना संक्रमण को रोकने लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने आमजनों से बैठक कर चर्चा की है। कलेक्टर ने साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

उज्जैन में कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है। शहर के बाजार अनलॉक कर दिए गए है तो वहीं उज्जैन के कई क्षैत्र ऐसे भी है, जहां पर सिर्फ दो प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है। तीसरी लहर को रोकने के लिए यहां पर सभी लोगों को वैक्सीनेशन किया जाना है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह और अधिकारियों ने गुरूवार को बेगम बाग और जूना सोमवारिया में मुस्लिम समाज जनों के साथ बैठक की। कलेक्टर ने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया, साथ ही कोरोना वैक्सीन के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर भी किया है।

उज्जैन में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए जल्द से जल्द 60 से 70 प्रतिशत 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगावाना जरूरी है। जिसको लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करते हुए तेजी से काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट