Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: Janta Curfew में कर रहे थे शादी, प्रशासन ने की ऐसी कार्रवाई

इंदौर । शहर में आपदा प्रबंधन समिति ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनता कर्फ्यू लागु किया है। लेकिन प्रशासन की सख्ती के बावजूद कई लोग जनता कर्फ्यू का मख़ौल उड़ाते हुए नज़र आ रहे है। इंदौर में प्रशासनिक आदेशों के खिलाफ शादी समारोह आयोजित किए जा रहे है। जिन पर प्रशासन भी सख्त कार्यवाही करता हुआ नज़र आ रहा है।

शदी समारहो पर प्रशासन की सख्ती

इंदौर में जनता कर्फ्यू के तहत लगातार प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है और इंदौर की जनता भी कर्फ्यू में अपना पूरा सहयोग देती हुई नज़र आ रही है। लेकिन कुछ लोग प्रशासनिक नियमों को ताक पर रखते हुए धूमधाम से शादी समारोह आयोजित करते हुए नज़र आ रहे है। ऐसा ही एक मामला राउ पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में भीड़ इक्कठा कर शादी की जा रही है। पुलिस ने तुरंत मामले में एक्शन लेते हुए मौके पर पहुँच कार्रवाई की और शादी में सम्मलित परिवारोंजनो पर 181 सहित आपदा प्रबंधन के अधीन प्रकरण दर्ज किया है।

कोरोना संक्रमण से शहर के हाल हुए बेहाल

गौरतलब है इंदौर शहर में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। अस्पताल में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की समस्या से लोग जूझ रहे हैं और इस महामारी की वजह से काफी लोगों की मौत भी हो रही है। कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है और जनता कर्फ्यु का सख्ती से पालन करवा रहा है। इंदौर में बिगड़ते हालातों को देखते हुए शादी समारोह या किसी भी तरह से भीड़ इक्कट्ठा करना काफी भयानक हो सकता है। जनता कर्फ्यू को प्रशासन और जनता के सामूहिक प्रयासों से ही सफल बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट