Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: विकसित देशों में भी फैला कोरोना वायरस, अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है ऐसा असर

Coronavirus: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश में इन दिनों तबाही का आलम पसरा हुआ है। हर तरफ कोरोना की त्रासदी देखी जा रही है। लोग इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन विश्व के कई देश इस घातक महामारी से प्रभावित हैं और इससे निजात पाने के उपाय खोज रहे हैं।

अर्थव्यवस्था पर पड़ा दबाव

कोरोना महामारी का असर दुनिया की तमाम देशों की अर्थव्यवस्था पर देखा जा रहा है। कई विकसित देशों की अर्थव्यवस्था इससे प्रभावित होती है। कई देश मदद की भी अपील कर रहे हैं. कोरोना महामारी की वजह से कई देशों की आर्थिक स्थिति पर खासा दबाव देखने को मिला है। भारत की सीमा से लगे देशों में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। इन देशों की आर्थिक स्थिति पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। नेपाल में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ हैं। वहां के अस्पतालों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

कई देश कर रहे हैं मदद

कोरोना के बढ़ते केस की वजह से थाईलैंड में भी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह दवाब में हैं। भारत, अमेरिका, ब्राजील सहित कई देश इस समय कोरोना महामारी से त्रस्त हैं। इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि यदि समय रहते स्थिति पर काबू नहीं पाया गया तो और लाखों लोगों की इससे जान जा सकती है। भारत में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई देशों से मदद पहुंचाई जा रही है.

कोरोना महामारी से जूझ रहे कई देश

भारत, अमेरिका ब्राजील सहित कई देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. ऐसी स्थिति में सभी एक दूसरे की मदद करते नजर आ रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि समय रहते स्थिति पर काबू नहीं पाया गया तो और लाखों लोगों की जान जा सकती है. बता दें कि 1 मई को भारत में रिकॉर्ड 4,01,993 मामले दर्ज किए गए थे. ऐसे में अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई देशों से मदद पहुंचाई जा रही है. वहीं, नेपाल, थाईलैंड जैसे देश अब भी कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने की पूरी कोशिश जुटे हैं. वे अब भी मदद की गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट