Mradhubhashi
Search
Close this search box.

योग दिवस पर किया कोरोना टीकाकरण का महाअभियान

बुरहानपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हर किसी ने योग करके अपने शरीर को ऊर्जावान बनाने का संकल्प लिया। वही बुरहानपुर में योग दिवस पर टीकाकरण केंद का भी शुभारंभ किया गया।

कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। उसी को देखते हुए सरकार द्वारा 21 जून से 30 जून तक टीकाकरण महा अभियान चलाया गया है। योग दिवस के दिन आयोजित टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ युवा नेता हर्षित ठाकुर द्वारा फीता काटकर गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर आरंभ किया गया । सरकार की इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए हर्षित ठाकुर जैसे युवा आगे आने से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिल रही है और इस टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर रहे हैं। टीकाकरण महाअभियान के शुभारंभ के शुभ अवसर पर प्रशासन की ओर से सहायक आयुक्त सीटोले जी कार्यालय अधिकारी संदीप तिवारी सीएमएचओ डॉक्टर एमपी गर्ग व जिला टीकाकरण अधिकारी भी मौजूद रहे शासन द्वारा टीकाकरण सेंटर सावित्रीबाई फुले कन्या शाला में नागरिकों के बैठने की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ सेनीटाइजर की व्यवस्था भी की गई है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट