Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस 12 साल के बच्चे का वैदिक ज्ञान देखकर हो जाएंगे आप हैरान

इंदौर। देश दुनिया मे जहाँ बच्चे आधुनिक दुनिया मे मोबाईल गेम के शौकीन होते है तो वही दूसरी और मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 12 वर्ष का बच्चा बालमुखी रामायण का निर्माण सहित विद्यार्थियों को ऑनलाइन वैदिक गणित का ज्ञान देते हुए नजर आ रहा हैं ।

अवि शर्मा ने बताया कि वैदिक गणित में 16 मुख्य सूत्र है और 13 उपसूत्र है। इसका अध्ययन करके संख्याओं का गुणा और भाग करना बहुत आसान हो जाता है। इसकी सहायता से गणित के सवालों को जल्दी हल कर सकते हैं । आइआइटी जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कम से कम समय में सवालों का जवाब देना होता है। ऐसे में संख्याओं की गणना कुछ सेकंड में वैदिक गणित की जानकारी रखकर कर सकते हैं।

अवि ने बताया कि मैंने बालमुखी रामायण भी लिखी है। इसमें संपूर्ण रामायण से कुछ खास बातों को लिया गया है। इसमें हिंदी के 250 छंदों को शामिल किया गया है। उनका कहना है कि मुझे रामायण और गीता पाठ करना अच्छा लगता है। इसमें शामिल ज्यादातर श्लोक और छंद याद हो गए हैं। अवि शर्मा को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रशंसा पत्र भेजा हैं। अवि की इस प्रतिभा की हर जगह तारीफ हो रही हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट