Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हिजाब नुमा यूनिफॉर्म से गरमाया विवाद, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

हिजाबनुमा यूनिफॉर्म से गरमाया विवाद, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

स्कूल की सफाई- स्कार्फ को हिजाब समझा जा रहा हिंदू संगठन का आरोप- बेटियों को हिजाब के लिए किया जा रहा मजबूर

भोपाल। प्रदेश के दमोह जिले के एक स्‍कूल का पोस्‍टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद गरमा गया है। इस पोस्टर में कुछ हिंदू लड़कियों को हिजाब पहने दिखाया गया है। इस पर हिंदू संगठनों के आपत्ति जताने बाद गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने दमोह एसपी को इस मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं। मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

वहीं, शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई जांच को गलत ठहराते हुए जांच अधिकारियों पर भी आरोप लगाए हैं। कार्यकर्ताओं ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की भी मांग की है। इस सब घटनाक्रम के बाद गृहमंत्री मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल, स्कूली विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम का एक पोस्टर लगा गया है। इसमें स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने हिजाब की तरह दिखने वाला एक कपड़ा अपने सिर पर लपेटा हुआ है। सारा विवाद इसी को लेकर शुरू हुआ है।

पहले भी स्कूल पर धर्मांतरण के आरोप लग चुके हैं। विवाद के तूल पकड़ने पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने मामले की जांच कराई थी। इसमें धर्मांतरण की बात अफवाह निकली। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के आरोप के बाद गृह मंत्री मिश्रा ने इस मामले को संज्ञान में लिया है।

हिजाबनुमा यूनिफॉर्म से गरमाया विवाद, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
हिजाबनुमा यूनिफॉर्म से गरमाया विवाद, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

स्कूल की यूनिफॉर्म का हिस्सा

कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि विवाद की जानकारी मिलने पर कोतवाली टीआई और कुछ अधिकारियों की जांच टीम बनाई थी। इसमें अभिभावकों के साथ स्कूल प्रबंधन से भी चर्चा की गई। इसमें धर्मांतरण का मामला सामने नहीं आया। जांच टीम में शामिल दमोह कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत का कहना है स्कूल प्रबंधन ने सफाई में कहा है कि कुछ लोग इस स्कार्फ को हिजाब समझ रहे हैं, जबकि यह स्कूल की यूनिफार्म का एक हिस्सा है।

स्कूल के सभी विद्यार्थी पहन सकते हैं। हालांकि इससे पहनने को लेकर किसी पर पर दबाव नहीं है। उधर, स्कूल के संचालक मुश्ताक खान का कहना है कि स्कूल की यूनिफॉर्म में स्कार्फ शामिल है। इसे पहनने के लिए मजबूर नहीं करते हैं।

गृह मंत्री को भेजेंगे जांच रिपोर्ट

कलेक्टर ने कहा कि गृहमंत्री के आदेश के कारण फिर से जांच टीम बना रहे हैं। इसमें तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस अफसर शामिल होंगे। इनके द्वारा बनाई जांच रिपोर्ट गृहमंत्री को भेजेंगे।

एसपी से कहा है जांच के लिए

बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मिश्रा ने इस मुद्दे पर कहा कि दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है। जांच में उनके परिवारवालों ने कोई इस तरह की शिकायत नहीं की है। इसके बावजूद हमने एसपी को मामले में गहन जांच करने के लिए कहा है।

हिंदू बेटियों को किया जा रहा मजबूर

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंदू धर्म की बेटियों को जान-बूझकर हिजाब पहनने पर मजबूर किया जा रहा है ऐसे लोगों को सजा जरूर मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट