Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सतना में चार मदरसे समेत 13 स्कूलों को मान्यता समाप्ति का नोटिस

सतना में चार मदरसे समेत 13 स्कूलों को मान्यता समाप्ति का नोटिस

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नए शैक्षणिक सत्र को लेकर मांगी गई जानकारी नहीं देने पर सतना के 13 स्कूलों को कलेक्टर ने मान्यता समाप्ति का नोटिस जारी किया है। इनमें 4 मदरसे भी शामिल हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि 13 निजी विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। समय पर जवाब नहीं मिला तो इन सभी की मान्यता रद्द की जाएगी।

सतना में चार मदरसे समेत 13 स्कूलों को मान्यता समाप्ति का नोटिस
सतना में चार मदरसे समेत 13 स्कूलों को मान्यता समाप्ति का नोटिस

जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई, उनमें सरस्वती ज्ञान मंदिर- धवारी, मदरसा दारुल उलूम गरीब नवाज- धवारी, सरस्वती नवोदय पब्लिक स्कूल- पतेरी, मदरसा सिद्दीकी- खूथी, मदरसा जामियातुल वतन शरीफ वार्ड- धवारी, शिवसागर विद्या मंदिर- धवारी, डी एस कान्वेंट स्कूल- धवारी, मदरसा मदीनी- सिंधी कैंप, दुर्गा शिक्षण सदन- संग्राम कॉलोनी, निधि शिक्षा सदन- नई बस्ती, उत्तम एकैडमी स्कूल, नवीन नेहरू बाल विद्या मंदिर- सिद्धार्थनगर, एसडीएस कान्वेंट स्कूल- सिद्धार्थनगर हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट