Mradhubhashi
Search
Close this search box.

डूबते डूबते बची कांग्रेस नेत्री नूरी खान, समर्थकों ने बचाई जान

उज्जैन। साधु संतों के धरना प्रदर्शन के बाद गुरुवार को मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष नूरी खान ने शिप्रा नदी में चार फीट गहरे पानी में उतरकर जल सत्याग्रह आंदोलन शुरु किया था। प्रशासन ने जब नूरी को नदी में से निकालने का प्रयास किया तो उन्होंने गहरे पानी में जाने का प्रयास किया। जिससे वे डूबते-डूबते बचीं और बेहोश हो गईं, वहां मौजूद समर्थकों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल ले गए।

प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नूरी खान शिप्रा नदी के दत्त अखाड़ा क्षेत्र में नदी के पानी में 4 फुट गहरे पानी में उतर कर जल सत्याग्रह शुरू किया था। गुरुवार सुबह 10 बजे मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में नूरी खान जल सत्याग्रह के लिए पहुंची। करीब 3 घंटे बाद पहुंचे जिला प्रशासन और खान डायवर्सन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नूरी खान को समझाने की कोशिश की। नूरी खान के नदी में से नहीं निकलने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई तो नूरी खान गहरे पानी की ओर बढ़ने लगी जिससे डूबते-डूबते बचीं।

सुरक्षा गार्ड और समर्थकों ने कूदकर बचाया। नूरी खान को बेहोशी की हालत में अस्पताल भिजवाया। नूरी के समर्थन में करीब 10 महिला पर प्रदर्शन कर रही थी। नूरी ने 600 करोड़ के घोटाले का आरोप सरकार और प्रशासन पर लगाए है। नूरी ने कहा कलेक्टर जब आकर स्पष्ट नहीं कर देते कि शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर क्या ठोस कार्रवाई कर रहे हैं तब तक सत्याग्रह जारी रहेगा। खान नदी डायवर्शन के अधिकारी कमल कुमार का कहना है कि खान नदी का पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है वहीं खान डायवर्सन की लाइन काम कर रही है। 

अब तक साधु संतों ने शुद्धिकरण को लेकर धरना दिया था लेकिन इस मामले में कांग्रेस नूरी खान के आने से यह मामला अब सियासी हो सकता है।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट